
बीना (नवदुनिया न्यूज)।
बीना और मालखेड़ी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली पांच ट्रेनों में अगले महीने से जनरल टिकट सेवा बहाल करने की तैयारी चल रही है। इनमें छत्तसीगढ़ एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, गोंदवाना एक्सप्रेस, जम्मूतवी-दुर्ग और साबरमती एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों में जनरल टिकट सेवा बहाल होने से हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। यात्री बिना रिजर्वेशन कराए ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोरोना काल से पहले लगभग सभी ट्रेनों में जनरल टिकट सेवा शुरू थी। यात्री स्टेशन पर जाकर अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। कोरोना संक्रमण दर कम होने के बाद एक-एक करके लगभग सभी ट्रेने दोबारा शुरू कर दी गई हैं। लेकिन अधिकांश ट्रेनों में अभी जनरल टिकट सेवा बहाल नहीं हुई है। यात्रा करने के लिए लोगों को रिजर्वेशन कराना पड़ता है। इसके अलावा एक वर्ग ऐसा भी जिसे अब भी यह जानकारी नहीं है कि अधिकांश ट्रेनों के जनरल टिकट नहीं मिलते हैं। जानकारी के अभाव में वह रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं और टिकट न मिलने के कारण बिनाा टिकट यात्रा करते हैं। चैकिंग के दौरान पकड़ने जाने पर यात्रियों को भारी भरकम जुर्माना देना पड़ता है। इसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लंबी दूरी की पांच ट्रेनों में जनरल टिकट सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 15 जून, उत्कल एक्सप्रेस में 28 जून, हजरत निजामुद्दीन-जबलुपर के बीच चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में 21 जून, जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस में 15 मई और साबरमति एक्सप्रेस में 23 जून जनरल टिकट सेवा शुरू करने की तैयारी है। इन ट्रेनों में जनरल टिकट सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।