Sagar News: शादी टूटने के बाद युवक ने जहर खाकर दी जान, अगले महीने होना था विवाह
शादी टूटने के अलावा कोई और वजह किसी को समझ नहीं आ रही है। बीएमसी में दूसरे दिन सोमवार की रात करीब 11 बजे युवक की मृत्यु हो गई। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 13 Mar 2024 08:34:36 AM (IST)Updated Date: Wed, 13 Mar 2024 08:34:36 AM (IST)
HighLights
- जैसीनगर के सेमरा गोपालमन की घटना
- बीएमसी में इलाज के दौरान मौत
- पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सागर। तिलकोत्सव के बाद शादी टूटने से अवसादग्रस्त युवक ने सल्फास खाकर जान दे दी। अगले महीने युवक की शादी थी, लेकिन लड़की वालों ने जब शादी से मना कर दिया तो वह अवसादग्रस्त हो गया, और रात के समय उसने अपने घर में सल्फास खा लिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जैसीनगर थाना क्षेत्र के सेमरा गोपालमन निवासी 20 वर्षीय हरीसिंह पिता हीरालाल पटैल ने रविवार की रात करीब 10 बजे अपने घर के कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया। उस समय उसके पिता शादी में गए हुए थे, जबकि भाई खेत पर थे।
हरीसिंह का मंझला भाई जब घर आया तो उसे हरी कमरे में गंभीर हालत में गिरा मिला, उसे तुरंत रात में ही सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। डाक्टरों ने बताया कि हरीसिंह ने सल्फास खाई है। हरी को बीएमसी के वार्ड नंबर 15 के आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहर खाने के बाद से ही वह अचेत अवस्था में था। इसलिए स्वजन जहर खाने का कारण भी नहीं पूछ पाए।
वहीं शादी टूटने के अलावा कोई और वजह किसी को समझ नहीं आ रही है। बीएमसी में दूसरे दिन सोमवार की रात करीब 11 बजे उसकी मृत्यु हो गई। लड़की वालों ने किया मना हरी के बड़े भाई कमल ने बताया कि हरी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं। बांसा के सिसगुआं में उसकी शादी तय हुई थी। करीब 15 दिन पहले ही उसका तिलकोत्सव हुआ था। अगले महीने चैत्र में उसकी शादी थी।
लगुन के बाद लड़का लड़की में फोन पर बात भी होती थी। करीब एक सप्ताह पहले ही लड़की वालों की तरफ से अचानक शादी से इंकार कर दिया गया। इसका कारण भी उन्होंने स्पष्ट नहीं किया। हरीसिंह तीन भाईयों में सबसे छोटा था। घर की खेती किसानी का काम ही देखता था। मंगलवार को शव का पीएम कराने के बाद स्वजनों को सौप दिया गया। बीएमसी के शव ले जाने के बाद गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। फोटो कैप्शन: मृतक हरीसिंह पटैल।