Sagar News: सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बीना-कटनी रेलखण्ड के सलैया रेलवे स्टेशन पर तेज वर्षा के कारण ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसक गई, इसके कारण यहां से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक गाड़िया रास्ते में ही खड़ी कर दी गई। वहीं कई रेल गाड़ियों को रद कर दिया गया है। साथ ही हीराकुण्ड एक्सप्रेस, सोमनाथ एक्सप्रेस को परिवर्तिरत रूट से चलाया गया। सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जारी रहा। सागर रेलवे स्टेशन के पास आस के स्टेशनों पर यात्री गाड़ियों को खड़ा किया गया। ट्रैक सही न होने के कारण गोंडवाना एक्सप्रेस, इंदौर इंटरसिटी, कामायनी एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों के यात्रियों का भूखे प्यासे ट्रेन में ही बैठ कर समय काटना पड़ा। दाेपहर में रेलवे ट्रैक को सुधार कर उस पर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया। जिसके बाद ट्रेनों को अपने गंतब्य की ओर रवाना किया गया।
सागर, दमोह, कटनी से मेंटनेंस स्टाफ को बुलाकर काम शुरू कराया गया, जब कहीं जाकर दोपहर तक यातायात बहाल किया गया। किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए यात्री गाड़ियों को पहले 10 फिर 30 और फिर 50 की स्पीड में ही चलाया गया। दरअसल मंगलवार रात तेज वर्षा के कारण सलैया रेलवे स्टेशन के पास बने नाले में अधिक पानी आ जाने के कारण डाउन लाइन के ट्रैक के नीचे से मिट्टी का कटाव हो गया, जिसके कारण ट्रैक से गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया। इसके बाद स्टेशन प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना रेलवे अधिकारियो को दी गई। आनन-फानन में कटनी, दमोह और सागर से अधिकारियाें व मेंटनेंस स्टाफ को मौके पर भेजा गया। सुबह के समय सागर से कटनी की ओर जाने वाली सभी यात्री गाड़ियों काे जो यहां थीं वहीं रोक दिया गया। वहीं मालगाड़ियों के भी पहिए थम गए।
यहां रुकी रही यात्री गाड़ियां
गोंडवाना एक्सप्रेस को लिधौरा स्टेशन पर, कामायनी एक्सप्रेस को नरयावली स्टेशन, इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस को मकरोनिया, दयोदय एक्सप्रेस को पथरिया स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इसके अलावा बीना, जरुआखेड़ा और दमोह के आगे के स्टेशनों पर भाी गाड़ियां रुकी रहीं। सुबह से दोपहर तक इन्हीं स्टेशनों पर यात्रियों को यातायात बहाल होने तक गाड़ी चलने का इंतजार करना पड़ा। छोटे स्टेशनों पर छह-छह घंटे तक गाड़ी चलने का इंतजार करने वाले यात्रियों का भूख प्यास से बुरा हाल हाे गया। पहले से कोई जानकारी न होने का हवाला देते हुए रेलवे ने भी यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं करने से इंकार कर दिया। 29, 30 जून को कटनी, बीना तक चलने वाली कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है। सुबह के समय छोटे स्टेशनों पर खड़ी गाड़ी में सवार यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी पानी की हुई। छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों में पानी भरने की व्यवस्था भी नहीं थी। शौच के लिए यात्रियों को रेलवे ट्रैक किनारे जाना पड़ा।
यह गाड़ियां निरस्त हुई
01885 बीना दमोह एक्सप्रेस, 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस, 22172 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, 11602 कटनी-बीना, 11603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन, 18236 बिलासपुर- भोपाल पैसेंजर, हीराकुण्ड बांदा महोबा होकर जाएगी।
सागर में गुरुवार शाम को अमृतसर से विशाखापटनम जाने वाली हीराकुण्ड एक्सप्रेस बीना-कटनी रूट के बजाय दूसरे रूट से चली। यह सागर नहीं आई। 28 जून को अमृतसर से शुरू होने वाली 20808 हीराकुण्ड एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट झांसी-बीना-कटनी मुडवारा के बजाय झांसीय महोबा, बांदा ओहान, कटनी, नई कटनी होते हुए विशाखापटनम पहुंची।