Sagar Railway News : बीना (नवदुनिया न्यूज)। भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खंड में लाइन दोहरीकरण के तहत पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन पर प्री नान इंटर लाकिंग का कार्य किया जाना है। इटरलाकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त, कुछ को आंशिक रूप रद्द किया गया है। जबकि इस रूट की सात ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेल जनसंपर्क अधिकारी सुबेदार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा एक्सप्रेस 6 से 21 जनवरी तक तक दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 01884/01883 ग्वालियर-बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस 6 से 21 जनवरी तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेंगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस दिनांक 5 से 21 जनवरी तथा गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 6 से 22 जनवरी तक नागदा-गुना-नागदा के मध्य चलेंगी। गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 से 21 जनवरी तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी। गुना-भोपाल-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस को 6, 8, 11, 13, 15, 18 एवं 20 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर तथा 7, 9, 11, 14, 16 एवं 18 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी से चलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त 5, 7, 9, 10, 12, 14, 16, 17 एवं 19 जनवरी को गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर तथा 5, 6, 8, 10, 12, 13, 15, 17, 19 एवं 20 जनवरी को गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी।