बीना (नवदुनिया न्यूज)।
झांसी से बीना के बीच जल्द ही चौथी रेल लाइन का सर्वे शुरू होगा। अल्प प्रवास पर मंगलवार को बीना आए एडीआरएम ने भोपाल मंडल क्षेत्र तक चौथी रेल लाइन के लिए उपलब्ध जगह का जायजा लिया। वर्तमान में बीना से झांसी के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है। तीसरी और फिर चौथी रेल लाइन से मुंबई-दिल्ली रेल रूट के बीच के हेवी ट्रैफिक में कमी आएगी।
बीना से झांसी और झांसी से धौलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन का काम प्रगति पर है। 321.80 किमी लंबी इस रेल लाइन का कार्य 2022 में पूरा करने का लक्ष्य है। हालांकि वर्तमान कार्य की गति को देखते हुए इस कार्य में अधिक समय लग सकता है। इसी लाइन के साथ-साथ केंद्रीय बजट में बीना से झांसी-धौलपुर के लिए चौथी रेल लाइन का सर्वे कराने के लिए राशि स्वीकृत कर दी थी। राशि का प्रावधान होने के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा एजेंसी नियत की गई और इस एजेंसी द्वारा जल्द ही सर्वे शुरू कर दिया जाएगा। चौथी रेल लाइन के लिए जगह देखने एडीआरएम गौरव सिंह अल्प प्रवास पर बीना आए। उन्होंने परख वैन के जरिए झांसी गेट के नजदीक झांसी मंडल की सीमा रेखा तक विंडो इंस्पेक्शन किया। बीना में झांसी गेट से आगे दोनों तरफ रेलवे की जमीन लगी हुई है। तीसरी रेल लाइन के बाद चौथी रेल लाइन के लिए भी पर्याप्त जगह रहेगी।
ट्रेन की गति बढ़ेगी, समय बचेगाः
चौथी रेल लाइन के बाद बीना से झांसी, भोपाल-धौलपुर के बीच ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी। साथ ही सफर का समय भी बचेगा। इससे कुछ नई ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ होगा। जानकारी अनुसार रेलवे बोर्ड बीना से झांसी-धौलपुर के तीसरी और चौथी रेल लाइन डालकर मालगाड़ी के लिए अलग रास्ता तैयार कर रहा है। वर्तमान में झांसी-बीना सेक्शन में 23 प्रतिशत ओवर ट्रैफिक है, जिस कारण गाड़ियों को आगासौद स्टेशन पर रोकना पड़ता है।
26एसएए 06 - बीना। परख वैन से एडीआरएम ने इंस्पेक्शन किया।