_20251227_75749.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना/मैहर: 'यहां के मास्साबों को क्या हो गया है। अपने ही विद्यालय की नाबालिग छात्रा से गंदी बात करने लगे।' ऐसी फरियाद एक छात्रा की मां ने सीएम हेल्पलाइन में की है, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
महिला की सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक निलंबित कर दिया है। शिक्षक पर विद्यालय की छात्रा पर गलत निगाह रखने और आचरण का दोष पाया गया है। निलंबन की अवधि में आरोपी शिक्षक के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामनगर का कार्यालय नियत किया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना प्रदेश के मैहर जिला में स्थित पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भदनपुर की है। इस विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राजीव पांडेय के खिलाफ नेताजी सुभाषचंद बोस बालिका छात्रावास में अध्ययनरत कक्षा आठवीं की एक छात्रा की मां ने शिकायत की है। छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि शिक्षक राजीव पांडेय ने परीक्षा में जबरन छात्रा के नंबर काट दिए। छात्रा की मां ने जब इस संबंध में बात की, तो आरोपी शिक्षक ने उनके साथ ही बदतमीजी की।
छात्रा की मां का आरोप है कि शिक्षक ने उसके साथ गाली-गलौज की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह शिक्षक छात्रा से गंंदी बाते भी करता है। शिकायत के आधार पर मामले में जांच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें- कॉलेज बस में भजन सुनने को लेकर विवाद, मुस्लिम युवकों ने कैंटिन में हिंदू छात्रों से की मारपीट
बता दें कि सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत सामने आने पर प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी सतना/ मैहर कंचन श्रीवास्तव ने बीईओ और बीआरसीसी को संयुक्त रुप से जांच करने के आदेश दिया। संयुक्त जांच दल ने पाया कि आरोपी शिक्षक पांडेय अंग्रेजी विषय के शिक्षक है। दल ने यह भी पाया है कि पांडेय अमर्यादित व्यवहार करते थे और छात्रा को अपमानित भी करते थे। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।