सतना में दिनदहाड़े दबंगई, कट्टे की नोक पर युवक से जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
MP News: मध्य प्रदेश के सतना में दबंगई का खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहां दिनदहाड़े चार पहिया वाहन सवार कुछ दबंगों ने एक युवक को कट्टे की नोक पर रोककर बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना राहगीरों के सामने हुई और बीच सड़क पर दबंगों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Publish Date: Sun, 10 Aug 2025 09:09:41 PM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Aug 2025 09:09:41 PM (IST)
बोलरो में सवार हमलावरों ने बीच सड़क पर फैलाया खौफ (सांकेतिक तस्वीर)HighLights
- बोलरो में सवार हमलावरों ने बीच सड़क पर फैलाया खौफ
- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
- मूकदर्शक बने रहे आसपास मौजूद लोग
नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नागौरा में दबंगई का खौफनाक चेहरा सामने आया है। बिरसिंहपुर–सतना मुख्य सड़क मार्ग पर दिनदहाड़े चार पहिया वाहन सवार कुछ दबंगों ने एक युवक को कट्टे की नोक पर रोककर बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना राहगीरों के सामने हुई और बीच सड़क पर दबंगों का यह तांडव इंटरनेट मीडिया में तेजी से बहुप्रसारित हो रहा है।
बोलेरो से आए थे बदमाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावर ब्लैक कलर की बोलेरो नियो (वाहन क्रमांक MP 13 ZT 3162) में सवार होकर आए थे। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को गिराकर लात-घूंसों से मारते हैं, जबकि एक हाथ में कट्टा ताने हुए उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।