Satna News : ट्रैक पर युवक-युवती के मिले शव, प्रेम प्रसंग की आशंका
Satna News : युवती के शरीर पर काले रंग का लोवर और लाल टॉप था जबकि युवक के शरीर पर ग्रे कलर का जीन्स पैंट और लाइट कलर का शर्ट था।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Mon, 18 Mar 2024 02:55:03 PM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Mar 2024 02:55:03 PM (IST)
HighLights
- युवक का एक पैर कट कर अलग हो गया था।
- दोनों शव रेल की पटरियों के बीच स्लीपर के पास पड़े थे।
- हत्या पर फिलहाल कोई कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है।
Satna News : नईदुनिया प्रतिनिधि, मझगवां। जिले के मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सतना-मानिकपुर रेल मार्ग पर मझगवां स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक-युवती का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आशंका है कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है।
दोनों शव रेल की पटरियों के बीच स्लीपर के पास पड़े थे
मझगवां रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर दूर रेलवे के माइल स्टोन 1221/6 के पास एक युवक-युवती के शव पड़े पाए गए। दोनों शव रेल की पटरियों के बीच स्लीपर के पास पड़े थे। युवक का एक पैर कट कर अलग हो गया था और दूर पड़ा हुआ था। दोनों के चेहरे बुरी तरह कुचल गए थे। युवती के शरीर पर काले रंग का लोवर और लाल टॉप था जबकि युवक के शरीर पर ग्रे कलर का जीन्स पैंट और लाइट कलर का शर्ट था।रेल ट्रैक पर दो लाश पड़ी होने की सूचना मिलते ही मझगवां थाना प्रभारी आदित्य धुर्वे सुबह साढ़े 10 बजे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शव दोपहर डेढ़ बजे के बाद ही पीएम के लिए भेजे गए।
धारकुण्डी के कजरा के रहने वाला था
मनीष सिंह पिता कौशल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी कजरा थाना धारकुण्डी के रूप में हुई, जबकि मृतका सिंहपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। उनकी मौत आत्महत्या है या किसी ने उनकी हत्या पर फिलहाल कोई कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।