सतन, नईदुनिया प्रतिनिधि। इन दिनों विवाह के सीजन और गर्मी की छुट्टियां होने से ट्रेनों में खचाखच भीड़ चल रही है। इसके साथ ही तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। ऐसे में घंटों के लिए ट्रेन खड़ी हो जाए तो यात्रियों की शामत आ जाती है। कुछ ऐसा ही रविवार को सतना जिले के भदनपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ। यहां मुंबई से चलकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 12322 मेल का इंजन फेल हो गया और घंटों रेल यात्री परेशान हुए। जबलपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.22 पर रवाना हुई मेल पहले से ही 35 मिनट देरी से चल रही थी, लेकिन कटनी पहुंचते-पहुंचते यह ट्रेन 58 मिनिट लेट हो गई। कारण था तेज गर्मी के कारण इंजन में तकनीकी खराबी, इसके बाद भी ट्रेन कटनी रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.56 पर रवाना हो गई, जिसे सीधे मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकना था, लेकिन मैहर पहुंचते-पहुंचते एक स्टेशन पहले ही भदनपुर रेलवे स्टेशन पर मेल के इंजन ने जवाब दे दिया और वह दम तोड़ते हुए फेल हो गया। जिसके कारण एक घंटे से भी अधिक ट्रेन भदनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
मालगाड़ी का इंजन जोड़कर किया गया रवानाः भदनपुर रेलवे स्टेशन पर पर शाम लगभग सवा छह बजे मालगाड़ी का इंजन मेल पर जोड़ा गया, जिसके बाद यह ट्रेन शाम 6.31 पर मैहर पहुंची। हावड़ा जाने वाली मेल का मैहर पहुंचने का समय दोपहर 3.38 का है, लेकिन इंजन फेल होने की वजह से वह लगभग तीन घंटे की देरी से मैहर पहुंची। इस दौरान भदनपुर रेलवे स्टेशन में यात्री परेशान होते रहे। उन्हें न तो पानी मिला और न ही खाने को कुछ सामान। यात्री ट्रेन में उमस से परेशान होकर पटरियों और प्लेटफार्म में आ गए और इधर-उधर छांव तलाशते रहे। इस घटना के कारण डाउन लाइन में कुछ देर के लिए रेल यातायात भी प्रभावित हुआ।