नईदुनिया प्रतिनिधि, चित्रकूट। जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र के भरत घाट गांव में देर रात नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर दहशत फैला दी। मंगलवार की रात करीब 2:30 बजे दो बदमाश चोरी के इरादे से घर में घुसे, लेकिन जागी हुई महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर लोहे के डंडे से हमला कर दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
45 वर्षीय गुड़िया पांडेय अपने बेटे और बेटी के साथ घर में सो रही थीं। तभी बेटी बाथरूम जाने के लिए उठी और नकाबपोश बदमाशों को देख लिया। बेटी के शोर मचाने पर मां मौके पर पहुंचीं, लेकिन बदमाशों ने उन पर हमला कर सिर फोड़ दिया। घायल महिला को आनन-फानन में जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने फिलहाल हालत स्थिर बताई है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डी.आर. शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वारदात को दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं। आए दिन हो रही वारदातों से लोग सहमे हुए हैं और रात में जागकर पहरा देने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गश्त न होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ED की कार्रवाई... ट्रांसफर के बाद भी पदस्थ आबकारी अधिकारी के घर मारा छापा
नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि टीआई शर्मा थाने में ही बैठे रहते है और कभी समय पर नही पहुँचते है। गश्त के नाम पर थोड़ा भी कुर्सी से नही उठते हैं। अगर समय पर कार्रवाई करें तो सभी आरोपितों की गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जा सकती थी।
ऐसे में इस वारदात ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि अपराधियों पर जल्द शिकंजा कसा जाए और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाकर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाए।