एकेएस में समग्र आत्मिक विकास कोर्स का शुभारंभ
एकेएस यूनिवर्सिटी ने अद्वैत लाइफ एजुकेशन फाउंडेशन नोएडा के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए प्रोग्राम समग्र आत्मिक विकास कार्यक्रम नामक कोर्स का शुभारंभ किया है। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय विचारक व लेखक आचार्य प्रशांत की कालातीत दर्शन पर आधारित है। देश भर के लाखों युवाओं को लाभान्वित कर चुके
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 22 Aug 2018 08:01:26 AM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Aug 2018 08:01:26 AM (IST)
सतना। नईदुनिया प्रतिनिधि
एकेएस यूनिवर्सिटी ने अद्वैत लाइफ एजुकेशन फाउंडेशन नोएडा के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए प्रोग्राम समग्र आत्मिक विकास कार्यक्रम नामक कोर्स का शुभारंभ किया है। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय विचारक व लेखक आचार्य प्रशांत की कालातीत दर्शन पर आधारित है। देश भर के लाखों युवाओं को लाभान्वित कर चुके इस कार्यक्रम को सर्वप्रथम विंध्य क्षेत्र में लाने का कार्य एकेएस विवि द्वारा किया गया है। अद्वैत मिशन सभी पंथों, सभी कालों और समस्त वैश्विक स्त्रोतों की सारभूत प्रज्ञा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्पित रहा है। इस कोर्स के फलस्वरूप एकेएस यूनिवर्सिटी के युवाओं में साहस, संयम सर्वहित की भावना, अखिल विश्व के प्रति प्रेम व जिम्मेदारी का बोध उदित होगा। छात्र-छात्राओं ने खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चेयरमैन अनंत सोनी, डायरेक्टर अवनीश सोनी ने कोर्स के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया। यूनिवर्सिटी के डीन, डायरेक्टर्स, अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।