PM Modi inaugurates Airport: मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. सतना जिले में विकास को रफ्तार को अब हवाई उड़ान मिलने जा रही है. जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे भोपाल से वर्चुअली दतिया के अलावा सतना में नव निर्मित एयरपोर्ट्स का लोकार्पण करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम का प्रसारण सुबह ग्यारह बजे बड़ी स्क्रीन पर किया जाएगा। साथ ही प्रशासन की ओर से सभी लोगों को सुबह नौ बजे कार्यक्रम स्थल एयरपोर्ट में मौजूद रहने का आग्रह किया है। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।
जानकारी हो कि सतना एवं दतिया शहर धार्मिक, औद्योगिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। यहां एयरपोर्ट्स की सुविधा आ जाने से तीर्थ यात्रियों को दतिया की मां पीतांबरा पीठ, सतना की मैहर वाली मां शारदा और श्रीराम के वनवास के साक्षी चित्रकूट धाम पहुंचने के लिए हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस सुविधा से तीर्थ यात्रा तो सुगम हो ही जाएगी, साथ ही दोनों क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को भी गति मिलेगी।
विंध्य क्षेत्र की औद्योगिक राजधानी सतना में नये एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह एयरपोर्ट पूर्व निर्मित हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर आधुनिक स्वरूप में विकसित किया गया है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने निर्माण कार्य को रिकॉर्ड समय में 31 अक्टूबर 2024 तक पूरा कर लिया था और डीजीसीए द्वारा 20 दिसंबर 2024 को लाइसेंस भी जारी कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें... MP News: लड़की का पीछा करने से रोका तो जीजा-साले ने कर दी हत्या, आजीवन कारावास