Sagar News: धानक समाज के दूल्हे की नहीं लगने दी बग्गी पर बरात, उतारकर पैदल निकाला
सोमवार की दोपहर बुखारा निवासी राम गोपाल धानक पिता हल्कू धानक परिवार सहित पुलिस थाने पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रोशनी का विवाह फतेहपुर था ...और पढ़ें
By Paras PandeyEdited By: Paras Pandey
Publish Date: Mon, 29 Apr 2024 11:30:02 PM (IST)Updated Date: Mon, 29 Apr 2024 11:30:02 PM (IST)
बुखारा से पुलिस थाने पहुंचा पीड़ित पक्षHighLights
- पीड़ितों ने थाने पहुंचकर की शिकायत
नईदुनिया न्यूज़, बीना। थाना अंतर्गत ग्राम बुखारा में एक धानक समाज के दूल्हे को बग्गी पर बरात नहीं लगाने दी। गांव के कुछ लोगों ने दूल्हे को बग्गी से उतारा और पैदल चलने पर मजबूर किया। इसके बाद दूल्हे के भाई से मारपीट भी की। घटना के चार दिन बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की।
सोमवार की दोपहर बुखारा निवासी राम गोपाल धानक पिता हल्कू धानक परिवार सहित पुलिस थाने पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रोशनी का विवाह फतेहपुर थाना बरेठ तहसील गंजबासौदा जिला विदिशा निवासी रोहित धानक से तय हुआ था। 25 अप्रैल को बरात फतेहपुर से बुखारा आई। हिंदु रीति रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न होना था। शासकीय स्कूल परिसर में बरात ठहरी। रात्रि के समय बरात शुरू हुई जो गांव के मार्गों से होती हुई जनवासे तक आना थी।
जैसे ही बरात कुशवाहा समाज की बस्ती से गुजरने लगी, तभी कुशवाहा समाज के कुछ लोग बग्गी के सामने आ गए और बोले कि तुम लोग बग्गी पर से बरात नहीं निकाल सकते। इस बात पर करीब एक घंटे तक बरात खड़ी रही। विवाद बढ़ा तो कुछ लोग हथियार लेकर आ गए।
सभी ने जबरन बग्गी से दूल्हे को उतारा ओर पैदल बस्ती से निकाला। दूल्हे के भाई अरविंद ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। रात्रि में ही लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। एक घंटे बाद डायल 100 आई। रामगोपाल ने बताया कि सुबह सभी पुलिस थाने पहुंचे लेकिन वहां से भी मदद नहीं मिली।
सोमवार को फिर की मारपीट
रामगोपाल धानक ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि सोमवार को उसकी पत्नी सोना बाई और पुत्री पार्वती धानक इलाज कराने के लिए निवारी जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने रोका और पुलिस से शिकायत करने पर मारपीट कर दी। जातिगत अपमानित भी किया।
जांच उपरांत की जाएगी कार्रवाई
आवेदन आया है। दोनों पक्षों को बुलाकर बयान लिए जाएंगे। गांव के अन्य लोगों से भी जानकारी ली जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला झूठा लग रहा है। यदि मामला सही हुआ तो आरोपितों पर अपराध दर्ज होगा, झूठा होने पर फरियादियों को झूठी शिकायत करने के मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। - विजय राजपूत, टीआई बीना थाना