नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। शहर में आकाशीय बिजली गिरने का एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया। वीडियो कलेक्ट्रेट रोड स्थित शासकीय वेंकट क्रमांक एक स्कूल के सामने का है। जहां एक पेड़ पर आसमानी बिजली (गाज) गिर गई। यह घटना पास में खड़े एक युवक के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसका लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश के सतना में आकाशीय बिजली गिरने का वीडियो हो रहा वायरल#MadhyaPradesh #Satna #Weather #viralvideo #VideoViral #Naidunia pic.twitter.com/Mm4OVNhbbr
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 26, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना बुधवार की शाम करीब 6 बजे की है। तेज गरज और चमक के साथ अचानक बिजली सड़क किनारे पेड़ पर आ गिरी। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के लोग तेज आवाज से सहम गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
छतरपुर जिले के हरपालपुर में बस स्टैंड के समीप खेत मे जुताई का काम कर रहे किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान के खेत पर बनी कोठी पर आकाशीय बिजली गिरी। घटना बुधवार की है। राजेन्द्र सिंह गौर अपने खेत पर बुबाई का काम कर रहे थे। बारिश होने से खेत पर बनी कोठी पर अंदर चले गए
उसी समय अचानक से आसमान से तेज गडग़ड़ाहट के साथ आसमान से मकान की छत पर बिजली गिरी।
आनन फानन में परिजन घायल को ट्रैक्टर में रखकर अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल में मौके पर कोई कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे। अस्पताल में मौजूद स्टॉफ ने मरीज की जानकारी डॉक्टर को दी। डॉक्टर जब तक अस्पताल पहुंचे तब तक किसान की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Sheopur News: जबरन घर में घुसकर बनाया महिला का अश्लील वीडियो, की लूट, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा
टिकमगढ़ जिले में तीन चार दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ग्राम पंचायत लारौन के मडाहार के किसान की बुधवार की दोपहर डेढ दर्जन से अधिक बकरियों की आकाशीय बिजली की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत मडाहार गांव का किसान सीताराम कुशवाहा अपनी 20 नग बकरियों को
बुधवार को चराने के लिए भिलमा तालाब के पास गया था, तभी दोपहर लगभग 2 बजे आकाश से अचानक बिजली तडकी, जिसकी चपेट में आने से उसकी 16 नग बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार नग बकरियां घायल हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी गई।