नईदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर जावर के पास अरनियागाजी जोड़ पर एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। अब पुलिस ने उस बस के लगेज की जांच में 15 किलो गांजा बरामद किया है। इसको लेने आए चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रविवार सुबह अरनियागाजी जोड़ चौहान ट्रैवल्स की एक बस सवारी उतार रही थी, तभी पीछे से आ रही चार्टर्ड बस ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से चौहान ट्रैवेल्स की बस पलट गई। इस दुर्घटना में 25 यात्री घायल हुए हैं।
जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा और जावर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक यात्री का एक हाथ की हड्डी टूट गई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सीहोर रेफर किया गया है। दुर्घटना स्थल जब सड़क पर पलटी बस को सीधा किया जा रहा था और यात्री अपना सामान ले रहे थे, तभी एक कार वहां आकर रुकी। उसमें सवार चार लोग बस से सामान लेने लगे।
उनके सामान निकालते समय पुलिस को शक हुआ। जब उनके बैग की जांच की गई, तो उसमें से गांजा निकला। सूचना मिलने पर एसडीओपी आकाश अमलकर, तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। आरोपितों को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस ने आरोपितों की पहचान का खुलासा नहीं किया है।
इस घटना ने यह भी उजागर किया कि अब तस्कर जीप और कार की जगह निजी यात्री बसों का उपयोग तस्करी के लिए करने लगे हैं। बसों में सवारियों के बीच या लगेज बाक्स में मादक पदार्थ छुपाकर ले जाना आसान हो गया है, क्योंकि आमतौर पर सवारी बसों की जांच नहीं होती। बसों में पार्सल रखने के बाद रिसीव करने वाले से संपर्क करने की व्यवस्था बनी हुई है।