_202437_21225.webp)
नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। मुख्यालय के समीपस्थ्य ग्राम हेमा चितावलिया स्थित कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा शुरू हो गई। कथा सुनने देश-विदेश से लाखों श्रृद्धालु पहुंचे। शुक्रवार को महा शिवरात्रि मनाने श्रृद्धालुओं का आने का क्रम लगातार बना हुआ है। मंदिर परिसर में एक लाख से अधिक लोग मौजूद हैं।
कथा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन काफी दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था बीते साल यहां पर हुई अव्यवस्था और हाईवे पर यातायात जाम को ध्यान में रखते हुए यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस ने भारी वाहनों के लिए पहले ही अलग रूट निर्धारित कर दिया था जिससे इंदौर भोपाल हाईवे पर यातायात सुचारू रहा। मंदिर परिसर में श्रृद्धालुओं के ठहरने के लिए तीन डोम बनाए गए हैं जो खचाखच भर चुके हैं वहीं शहर के होटल और लाज और धर्मशाला पूरी तरह फुल हो गए हैं। कई लोग अपने घरों में भी श्रृद्धालुओं को सशुल्क सेवाएं दे रहे हैं।
सात दिवसीय शिव महापुराण के दौरान यहां करीब एक करोड़ रुद्राक्ष अभिमंत्रित किए जाएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कथा के दौरान यह रुद्राक्ष नहीं बांटे जाएंगे, 15 मई से रुद्राक्ष वितरण होगा हालांकि लोकसभा चुनाव और कुबेरेश्वर धाम में प्राण प्रतिष्ठा के चलते तारीख आगे भी बढ़ सकती है।
कथा के दौरान यहां पर अमेरिका से आए आस्थावान श्रद्धालु के बारे में चर्चा करते हुए पंडित मिश्रा ने कहा कि अमेरिका जैसे आधुनिक देश में निवास करने वाले कथा का श्रवण करने आए है। इस तरह के अनेक प्रमाण भगवान शिव की भक्ति के लिए प्ररित करते है, आपको शिव की प्राप्ति के लिए भक्ति में संपूर्ण रूप से समर्पित भाव से करना होगा।
कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण सुनने के लिए के लिए देशभर से श्रृद्धालु दो दिन पहले से ही पहुंचना शुरू हो गए थे इस दौरान अपने परिवार के साथ लखनऊ उत्तर प्रदेश से पहुचे 65 वर्षीय रामगोपाल वर्मा की गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की बहन सुशीला देवी ने बताया कि हम छह लोग यहां आए थे तेज धूप होन से उन्हें चक्कर आए जिससे वह जमीन पर गिर गए, इसके बाद अस्पताल पहुचे तो डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया