Raksha Bandhan 2023: इस वजह से 2 दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जान लें राखी बांधने का शुभ मुहुर्त
रक्षा बंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त को रहेगा। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त रात 8 बजकर 50 मिनट के बाद भद्राकाल समाप्ति होने के बाद रहेगा।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 29 Aug 2023 07:43:22 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Aug 2023 07:43:34 PM (IST)
रक्षा बंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त। प्रतीकात्मक तस्वीरसीहोर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। रक्षा बंधन का त्योहार ज्योतिषियों के अनुसार 30 अगस्त और कुछ के अनुसार 31 अगस्त को रहेगा। हालांकि दोनों ही दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाए जाने की बात कही जा रही है। डा. गणेश शर्मा के अनुसार पूर्णिमा तिथि बुधवार को पूरे दिन और रात में रहेगी, जबकि इस दिन भद्राकाल भी है। भद्रा काल सुबह 10 बजकर 58 मिनट से रात 8 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। इस बार भद्रा का निवास धरती पर होने से भद्राकाल में शुभ कार्य नहीं किए जा सकते हैं। पूर्णिमा तिथि प्रारंभ 30 अगस्त सुबह 11 बजे से और समापन 31 अगस्त सुबह 7 बजकर 7 मिनट तक रहेगा, जो लोग सूर्योदय तिथि मानते है उनके लिए 31 अगस्त को भी रक्षा बंधन का त्योहार रहेगा जबकि श्रावण उपाकर्म पूर्णिमा के समय तक दोनो दिन कर सकते हैं।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 8 बजकर 50 मिनट पर भद्राकाल समाप्ति होने के बाद है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 1 मिनट से 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। अमृत मुहूर्त 31 अगस्त सुबह 5.42 से 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। अमृत का चौघड़िया राखी बांधने का सुबह 7 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। इसके बाद पूर्णिमा का लोप हो जाएगा।
मिठाईयों के दामों में खास अंतर नहीं
बढ़ती महंगाई के बीच राखी से पहले मिठाईयों के दाम में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। बेसन, दूध, मावे से लेकर सूखे मेवे तक बीते वर्ष के मुकाबले महंगे हुए लेकिन मिठाईयों के दाम स्थिर हैं। ऐसे में इस वर्ष राखी पर मिठाईयों की अच्छी बिक्री होने का अनुमान हैं। मंगलवार को रक्षाबंधन के चलते बाजार में जमकर भीड़ रही।