आईपीएल सट्टा : रायपुर से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चचेरे भाई सिवनी में गिरफ्तार
आरोपितों से पुलिस ने दो नग वीवो कंपनी के मोबाइल, एक वन प्लस कंपनी का मोबाइल, 6,200 रुपये नकद जब्त किया है। आरोपितों के बैंक खातों में 44,84,000 रुपये का ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का लेनदेन पाया गया है।
Publish Date: Sat, 31 May 2025 10:08:04 PM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Jun 2025 07:32:51 AM (IST)
आरोपितों से जब्त मोबाइल व नकदी। सौजन्य पुलिस विभाग।HighLights
- बैंक खातों में कोतवाली पुलिस को मिला 45 लाख रुपये से अधिक का लेनदेन
- आरोपितों के संबंधित खातों के स्टेटमेंट बैंकों से लेकर पड़ताल की जा रही है।
- बैंकों को पत्र लिखकर आरोपितों के खाते फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। कोतवाली पुलिस ने आईपीएल ऑनलाइन सट्टा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर छत्तीसगढ़ में किराये के मकान में रहकर सिवनी जिले में सट्टा खिलाने वाले दो आरोपित चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। सिवनी में आन लाइन सट्टा खेलने वाले आरोपित को पकड़ने के बाद रायपुर तक पहुंची कोतवाली पुलिस को आरोपितों के बैंक खातों में लगभग 44.84 लाख रुपये आईपीएल सट्टा का हिसाब-किताब मिला है। इस आधार पर आरोपितों के बैंक खातों को सीजन करने सहित अन्य कार्रवाई कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।
![naidunia_image]()
- कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने आईपीएल जुआ-सट्टा व अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
- एएसपी जीडी शर्मा, सीएसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस को लखनऊ और बैंग्लुरू के बीच आईपीएल क्रिकेट मैच में ज्यारत नाका स्मार्ट किराना दुकान के सामने अभय वंशकार द्वारा सट्टा खेलने की सूचना मिली थी।
- इस पर थाना प्रभारी किशोर वामनकर के नेतृत्व में पुलिस दल ने 27 मई की शाम लगभग 7.30 से 8.30 बजे के बीच ज्यारत नाका क्षेत्र से संदेही अभय वंशकार को हिरासत में लिया जो मोबाइल में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेल रहा था।
कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण में विवेचना की गई। ![naidunia_image]()
- कोतवाली थाना प्रभारी ने गंभीरता से मामले में सायबर सेल का सहयोग लेकर सिवनी में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वाले पीयूष उदासी की पतासजी करने पुलिस दल को दुर्ग भिलाई व रायपुर भेजा।
- दो दिनों तक संभावित स्थानों में आरोपित की तलाश की गई, जहां आरोपित पीयूष उदासी रायपुर छत्तीसगढ़ को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।
- पूछताछ में आरोपित ने चचेरे भाई दिनेश उर्फ दीनू बाधवानी के साथ मिलकर आनलाइन क्रिकेट मैच खिलाकर लोगों को हार-जीत का खेल खिलाकर अवैध लाभ अर्जित करने की बात स्वीकार की।
- पुलिस ने पीयूष उदासी व दिनेश बाधवानी को तलब कर पूछताछ की गई तो पता चला कि सिवनी में पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से रायपुर में किराये से रहकर दोनों आरोपित ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाने का काम करते हैं।
- रायपुर की एचडीएफसी बैंक शंकर नगर शाखा में आरोपित दिनेश बाधवानी के नाम से खाता मिला जिस पर जनवरी 2025 से अभी तक कुल 5,11,000 रुपये का लेनदेन, सिवनी सेंट्रल बैंक के अकाऊंट से जनवरी 2025 से अभी तक कुल 25,35,000 रुपये का लेनदेन व पीयूष उदासी के बंधन बैंक शाखा सिवनी में जनवरी 2025 से अब तक कुल 14,38,000 रुपये का लेनदेन पाया गया है।
आरोपितों के संबंधित खातों के स्टेटमेंट बैंकों से प्राप्त कर आगे की पड़ताल की जा रही है। बैंकों को पत्र लिखकर आरोपितों के खाते फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है। ![naidunia_image]()
- गिरफ्तार आरोपितों में अभय पुत्र सुदेश कुमार वंशकार ज्यारत नाका सिवनी, पियूष पुत्र नरेश उदासी झूलेलाल कालोनी सिवनी निवासी हाल मुकाम शंकर नगर रायपुर तथा दिनेश उर्फ दीनु पुत्र दिलीप बाधवानी झूलेलाल कालोनी सिवनी निवासी हाल मुकाम हाल शंकर नगर रायपुर शामिल हैं।
- कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली किशोर बावनकर, एसआई डीआर शरणागत, एएसआई संजय यादव, सायबर सेल से एएसआई देवेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत, मनोज पाल, आरक्षक अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, अभिषेक डहेरिया, शिवम बघेल, हेमराज बघेल शामिल रहे।