Seoni News: पिंडरई के पास वैनगंगा नदी में मिले मवेशियों के शव, जांच में जुटी पुलिस
मवेशियों के शव ढूंढने के लिए वैनगंगा नदी में जेसीबी उतारने का प्रयास बुधवार शाम सात बजे के बाद तक जारी है, लेकिन नदी में जेसीबी मशीन नीचे नहीं आ सकी ह ...और पढ़ें
By Paras PandeyEdited By: Paras Pandey
Publish Date: Wed, 19 Jun 2024 10:17:39 PM (IST)Updated Date: Wed, 19 Jun 2024 10:17:39 PM (IST)
मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के गांव पिंडरई के पास वैनगंगा नदी में बुधवार की शाम करीब 14 मवेशियों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना मिलते ही धनौरा थाना व पलारी पुलिस चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
मौके पर पोस्टमार्टम कराकर दफनाए शव
जानकारी के अनुसार वैनगंगा नदी में जेसीबी उतारने का प्रयास बुधवार शाम सात बजे के बाद तक जारी है, लेकिन नदी में जेसीबी मशीन नीचे नहीं आ सकी है।
![naidunia_image]()
इसके बाद गांव के लोगों की मदद से नदी में मृत मिले मवेशियों के शव को रस्सी से बांध कर बाहर निकालने का काम देर शाम तक जारी रहा।अंधेरा होने तक मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के साथ गांव के लोग मौजूद रहे। वहीं पशु डॉक्टर को भी मौके पर बुलाकर नदी से निकाले गए मवेशियों के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें दफना दिया गया।
इस मामले में क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना उनके क्षेत्र में पहली बार हुई है। गांव के लोगों के अनुसार आसपास के गांव से मवेशियों के शव नदी में बहकर आए है। गांव के लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस प्रशासन को जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
मवेशी तस्करों का हो सकता है काम
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने नईदुनिया को बताया कि पुलिस मवेशी तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।पूरे जिले में मवेशी तस्करों पर नजर रखने के साथ मवेशियों का अवैध रूप से परिवहन करने वालों को पकड़ा जा रहा है।
संभावना है कि मवेशी तस्करी करने वाले तस्करों ने पकड़े जाने के डर से मवेशियों को नदी में बहाया हो। इस मामले में हर पहलू पर नजर रख सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल आरोपितों का पता लगाकर उन्हें पकड़ा जाएगा।