सिवनी। शहडोल-नागपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन का 5 अक्टूबर को शुभारंभ किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने 6 अक्टूबर शुक्रवार को सप्ताह में सातों दिन चलने वाली शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी घोषित कर दी है। 8-9 अक्टूबर से यात्रियों को नई एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा मिलेगी। नागपुर से शहडोल तक चलने वाली ट्रेन का नंबर 11201 का संचालन 8 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगी। जबकि ट्रेन का नंबर 11202 शहडोल से नागपुर के लिए 9 अक्टूबर को रवाना होगी। इसके साथ ही सप्ताह में प्रतिदिन नागपुर-शहडोल-नागपुर ट्रेन का संचालन होगा।
नागपुर से रवाना होकर सौंसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, साउथ कटनी, उमरिया स्टेशन में रुकते हुए शहडोल पहुंचेगी। गाड़ी क्र 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा चुका है। अब इस ट्रेन सेवा का नियमित परिचालन नागपुर से 8 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा।
ट्रेन सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने नागपुर महानगर सीधे तीव्र गति, कम समय तथा सुगमता के साथ पहुंचे सकेंगे। छात्रों, श्रमिकों व नागरिकों का आवागमन सुगम होगा। ट्रेन प्रारंभ होने से व्यापारिक तथा आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार तथा व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त होंगे।
सिवनी वासियों के लिए नई ट्रेन के सप्ताह में सातों दिन चलने से फायदा मिलेगा। सिवनी होकर सप्ताह में चार दिन रीवा-इतवारी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी की समय सारिणी ऐसी है कि इसका यात्रियों को ज्यादा लाभ नहीं मिल पा रहा है। अप-डाउन दोनों दिशाओं में यह गाड़ी रात के समय सिवनी पहुंचती है। नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11201 सुबह 8 बजे नागपुर से रवाना होकर रात 10 बजे शहडोल पहुंचेगी।
वहीं शहडाेल से ट्रेन संख्या 11202 सुबह 5 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे नागपुर पहुंचेगी। शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन सिवनी दोपहर 1.15 बजे आएगी और दोपहर 1.17 बजे स्टेशन से रवाना हो जाएगी। वहीं नागपुर से रवाना होने वाली ट्रेन सुबह 11.58 पर सिवनी आएगी, जो दोपहर 12 बजे रवाना हो जाएगी।
छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन का समय बदलानई रेल सेवा के साथ ही गाड़ी क्र. 08119 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का छिंदवाड़ा आगमन 11.45 बजे के स्थान पर 12.10 बजे तथा गाड़ी क्र. 08266 छिंदवाड़ा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का आगमन नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी 11.20 बजे के स्थान पर 11.25 बजे पहुंचेगी।