नईदुनिया, ब्यौहारी शहडोल (Shahdol News)। ब्यौहारी की पंचायत भमरहा प्रथम की रहने वाली महिला ने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली है। 45 वर्षीय गायत्री चतुर्वेदी आशीष चतुर्वेदी की पत्नी बताई जाती है। लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही आई थी।
गायत्री चतुर्वेदी का पति नासिक में रहते थे। महिला का 22 साल का एक बेटा भी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस महिला ने दोपहर 2 बजे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में बने कुएं में कूद करके अपनी जान दे दी।
पति से अनबन के बाद करीब दो माह पहले महिला नासिक से वापस आ गई थी और अपने रिश्तेदार के यहां ब्यौहारी में रह रही थी। उसका मायका मझौली के परासी में है। ससुराल में ससुर की मृत्यु हो चुकी थी, घर में सास एवं उसका देवर रहते हैं और बाकी परिवार नासिक में रहता है।
वहीं उधिया में पिता की हत्या के 14 माह बाद पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 14 माह पहले उधिया के रहने वाले प्रभु चौधरी की उसकी पत्नी ने गला घोट कर हत्या कर दी थी।इसके बाद से ही मृतक प्रभु चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री मानसी चौधरी सदमे में थी,क्योंकि पिता की हत्या हो गई थीं और मां जेल गई थी।
पुलिस का कहना है कि युवती ने आत्महत्या की है। पुलिस की मानें तो मानसी ने खुदकुशी की है, क्योंकि पिता की हत्या के बाद वह गुमसुम सी रहने लगी थी। बीती रात मानसी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह फंदे पर शव लटकता मिला है।