
Shahdol News : नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल । शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किरण टाकीज के पास किराए के मकान में रेलवे के महिला लोको पायलट की आत्म हत्या मामले में पुलिस ने स्टेशन मास्टर आशाराम मीणा के विरुद्ध धारा 306 आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। घटना के चार दिन बाद पुलिस ने जांच में स्टेशन मास्टर आशाराम मीणा को आरोपित बनाते हुए अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपित आशाराम मीणा वर्तमान समय पर रतलाम डिवीजन में स्टेशन मास्टर के रूप में पदस्थ हैं। इसके पहले वे शहडोल-कटनी रेल खंड के बीच बीरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन में पदस्थ थे।मृतका आरती सनोरिया 33 वर्ष निवासी झांसी शहडोल में लोको पायलेट के पद पर पदस्थ थी।शहडोल-कटनी रेल खंड के बीच आते जाते समय आशाराम मीणा और आरती की अक्सर मुलाकात होती थी।
इसी बीच दोनों की मुलाक़ात इतनी घनिष्ठ हो गई कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। आशाराम विवाहित होते हुए भी झूठ बोलकर महिला लोको पायलट को अपने प्रसंग मे फंसा लिया था।बाद जब यह राज खुला तो दोनो के बीच दरार पैदा हो गई और दूरी बनने लगी। दोनों में बातचीत भी बंद हो गई थी,लेकिन घटना के कुछ समय पहले दोनों की बीच बातचीत हुई और उसके बाद ही आरती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।आरती की बहन एवं अन्य स्वजनों ने पुलिस को यह बात बताई थी।
जांच में सही पाया गया कि स्टेशन मास्टर के धोखा देने से महिला लोको पायलेट परेशान थी और इसी परेसानी के कारण ही उसने आत्म हत्या किया है।स्टेशन मास्टर इतना शातिर है कि वह मोबाइल में विशेष एप से बातचीत करता था ताकि कोई बात रिकार्ड न हो।घटना वाली रात में भी उसने बातचीत किया है,लेकिन उसका अभी तक रिकार्ड नहीं मिला है।इसका रिकार्ड निकालने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्त करनी पडेगी।मालूम हो 30-31 मार्च की दरम्यानी रात यह घटना हुई थी।
काफी देर तक न खोलने से पड़ोस में रह रहे लोगों को आशंका हुई।इसके बाद काफी आवाज देने के बाद भी ज़ब दरवाजा नहीं खुला तो कोतवाली सूचना दी गई। पुलिस पहुंची और घर का दरवाज़ा तोड़कर अंदर देखा तो आरती का शव फांसी के फंदे लटक रहा था।स्वजनों ने इस आत्म ह्त्या का जिमेदार रतलाम मे पदस्थ स्टेशन मास्टर आशाराम मीणा को ठहराया था।स्वजनों ने उसी दिन बताया था कि स्टेशन मास्टर आशाराम जब पाली में पदस्थ था तब आरती और उसके बीच जान पहचान हुईं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था।
स्वजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया था कि आरोपित स्टेशन मास्टर ने विवाहित होने के बावजूद, यह बात आरती से छिपाई थी। ज़ब मृतिका को उसके शादी शुदा होने की जानकारी लग गई तो उसने आरोपित से बात करना बंद कर दिया था।इसके बाद से ही वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था, और इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया हैं। थाना प्रभारी काेतवाली राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपित स्टेशन मास्टर आशाराम मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं। जल्दी उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।