नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। एक महिला को चलती बस से उतारकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। आरोप महिला के पूर्व प्रेमी और उसके तीन साथियों पर है। ब्यौहारी थाना पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता सीधी जिले की रहने वाली शादीशुदा महिला है।
पीड़िता ने बताया कि पूर्व में उसका प्रेम संबंध ब्यौहारी के एक शादीशुदा युवक से चल रहा था। 2023 में दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी, लेकिन कुछ समय बाद ही युवक ने महिला के साथ रहने से इनकार कर दिया, तब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शहडोल पुलिस ने उसके विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज किया था।
महिला का कहना है कि सोमवार को ब्यौहारी-शहडोल मार्ग पर स्थित ब्रिज के पास उसका पूर्व प्रेमी और उसके तीन साथियों ने उसे चलती बस से उतार लिया और ब्रिज के पास उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। हालांकि पहले भी पीड़िता ने दुष्कर्म की शिकायत की थी और अब दोबारा वही आरोप सामने आ रहे हैं, इसलिए पुलिस साक्ष्यों और परिस्थितियों की जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें... 'MLA गोलू शुक्ला पर बस दुर्घटना में दर्ज हो केस', जीतू पटवारी ने CM Mohan Yadav को लिखा पत्र, दिया अल्टीमेटम