शहडोल। जिले के ब्यौहारी तहसील की रहने वाली चरणा गुप्ता ने कौन बनेगा करोड़पति गेम में 50 लाख रुपए की धन राशि जीती है । वह कौन बनेगा करोड़पति के 14 वें प्रश्न तक पहुंची और चार लाइफ लाइन गंवाने के बाद 50 लाख रुपए की यह राशि जीती है।
एक करोड़ का प्रश्न उनके सामने आया लेकिन वह कंफ्यूज थीं और इसीलिए उन्होंने खेल से क्विट किया। हालांकि बाद में उन्होंने जो आंसर दिया वह सही था। यदि वह अपने दिल की बात मानती तो वह एक करोड़ जीत सकती थी।
चरणा गुप्ता के शहर ब्यौहारी में काफी उत्सव का माहौल रहा। ब्यौहारी के गणमान्य नागरिकों के बीच परिवार के लोगों के साथ चरणा गुप्ता ने बैठकर एक बड़े प्रोजेक्टर पर अपना यह शो देखा।
इस मौके पर उनके पति सहायक ट्रेजरी ऑफिसर अमर गुप्ता भी मौजूद रहे। ब्यौहारी क्षेत्र के कई लोगों ने शो के समाप्त होने के बाद उन्हें बधाइयां दी। खुशी के मारे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। चरणा गुप्ता के घर पर मिठाइयां बनाई गई थी और खेल समाप्त होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर बधाई दी।
Posted By: Hemant Upadhyay