नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल: जिले ब्यौहारी थाना क्षेत्र के चरखरी गांव में मिठाई खाने के बाद बालिका की तबीयत बिगड़ी और उपचार के दौरान सिविल अस्पताल ब्यौहारी में मौत हो गई है। डाक्टरों अनुसार बालिका को पीलिया की बीमारी थी और मिठाई खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी, जिसे उपचार दिया गया। लेकिन जान नहीं बची।
पुलिस के अनुसार ईशानी कहार पुत्री पप्पू कहार (10) की उपचार के दौरान मौत हो गई है।स्वजनों के बयान दर्ज किए गए हैं,जिसमें यह बात आई है कि बालिका ने रविवार की सुबह 9.00 बजे मिठाई खाई खाया था। उसके कुछ देर बाद से पेट में तेज दर्द शुरू हुआ जो मौत तक ले गया। दर्द अधिक बढ़ने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया और उपचार के दौरान रविवार की शाम को बालिका ने दम के तोड़ दिया।
मौत के बाद अस्पताल से मिली पुलिस सूचना पर पहुंची और स्वजनों से बयान लिए, जिसमें यह बात सामने आई है कि बालिका ने रक्षाबंधन के दिन घर में आई मिठाई को खाया था और उसी के बाद उसके पेट में दर्द की शुरु हुआ। मिठाई घर के अन्य बच्चे भी खाए थे, लेकिन उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हुई, लेकिन बालिका पहले से बीमारी चल रही थी शायद उसके कारण उसकी तबियत बिगड़ी हेागी।
पोस्टमार्टम रिर्पाेट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। वहीं डाक्टर यह मान रहे है कि बीमारी की हालत में कई बार मिठाई या तेल के बने खाद्य पदार्थ नुकसान करते हैं। बालिका को यही हुआ होगा। साथ ही बाजार में मिलावटी और बासी मिठाईयां भी खूब बिक रही हैं, जो स्वस्थ्य आदमी को नुकसान पहुंचा रही हैं। शहर से गांव तक मिलावटी मिठाईंया बिक रही हैं जो लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रही है। इसके लिए अलग विभाग है, लेकिन उनकी गतिविधियां कही दिखती ही नहीं है। यही वजह है कि जिले भर में मिलावटी खाद्य पदार्थ बिक रहे हैं।