Shahdol News नईदुनिया प्रतिनिधि, धनपुरी। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में किराना दुकान एवं जनरल स्टोर में लगी भयंकर आग से लाखो का नुकसान हुआ। मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
नगर परिषद बरगवां अमलाई में रात पौने ग्यारह बजे दुकान के संचालक भरत छगानी और उनका बेटा रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे। लगभग एक घंटे बाद पड़ोस में रहने वाले संजय ओटवानी, मोंटी और पान दुकान के संचालक सोनी ने दुकान से धुआं उठते हुए देखा। तत्काल मालिक को फोन किया और इसके साथ ही नगर परिषद बरगवां के अध्यक्ष व अभिषेक गुप्ता को फोन किया। अगले 20 मिनट में लगभग 12 बजे के आसपास परिषद के फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गए, लेकिन आग भयावह हो चुकी थी।
लगभग दो दर्जन से अधिक युवा मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के लिए दमकल की मदद करने लगे, लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही थी। अमरकंटक थर्मल पॉवर केन्द्र चचाई के साथ ही नगर पालिका अनूपपुर के फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंचे। नगर पालिका धनपुरी के भी फायर बिग्रेड मौके पर गया। सुबह 4 बजे तक लगातार फायर बिग्रेड ने कई चक्कर लगाए सबकी मेहनत से आग पर काबू पाया गया। किराना दुकान संचालक का 40 से 45 लाख का नुकसान हुआ है तो वहींं पड़ोस में प्रिया जनरल स्टोर के संचालक साजन दास लालवानी के गोदाम में भी आग लग गई। जिससे उन्हें डेढ़ से दो लाख का नुकसान हुआ।