नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। शहडोल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने सोमवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक के ऊपर लाखों रुपए का कर्जा हो गया था जिसके चलते उसने फांसी लगाई है। सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक राहुल गुप्ता पिता राम सुंदर गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रीवा होटल के सामने सिपला कंपनी में एम आर के तौर पर काम करता था यह जल्दी ही करोड़पति बनने के चक्कर में सोशल मीडिया पर खेले जाने वाले एविएटर गेम के चंगुल में फंस गया और लाखों रुपए का कर्ज इसने ले लिया।
परिवार से पूछताछ करती पुलिस
जानकारी के मुताबिक कर्जदारों ने पैसा मांगना शुरू किया तो परेशान होकर राहुल ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कर्जदार राहुल को प्रताड़ित कर रहे थे और उसी के चलते परेशान होकर उसने इस तरह का कदम उठाया है। हालांकि सोहागपुर थाने की पुलिस घर वालों के बयान दर्ज कर रही है और पूरी कार्रवाई के बाद ही पुलिस कुछ बताने की स्थिति में होगी।
यह भी पढ़ें- कहीं पूर्व जन्म का रिश्ता तो नहीं... बार-बार युवक के घर पहुंच जाता है घोड़ा, पुलिस भी हैरान
इस संबंध में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे से बात की गई तो उनका कहना था कि युवक ने अपने घर में ही पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इसका कारण कर्ज बताया जा रहा है। अब जानकारी और पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। घटना के बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और माता-पिता को सांत्वना दी। राहुल कुंवारा था और अपने माता-पिता के साथ ही रहता था। इस घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शहडोल जिले में सूदखोरी का व्यापार भी चरम पर चल रहा है और आए दिन इन सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर यहां के लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं।