कालापीपल को इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की सौगात
-Rk=tih-Ctuvt˜ fuU gtrºtgtü fUtu rb˜ude mwrJt, hu˜ bkºte lu fUe DtuMKt fUt˜tvev˜ bkze> lRo=wrlgt àgqs ldh fUe cýŒr;rG; btkd yc NeD{ vqhe ntu hne ni> h ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Mon, 19 Mar 2018 04:01:08 AM (IST)Updated Date: Mon, 19 Mar 2018 04:01:08 AM (IST)

-इंदौर-भोपाल के यात्रियों को मिलेगी सुविधा, रेल मंत्री ने की घोषणा
कालापीपल मंडी। नईदुनिया न्यूज
नगर की बहुप्रतिक्षित मांग अब शीघ्र पूरी हो रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कालापीपल में इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा की है। लंबे समय से कालापीपल क्षेत्रवासी इंदौर-भोपाल-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे। इसके लिए कई बार ज्ञापन भी देकर सांसद मनोहर ऊंटवाल का ध्यान आकर्षित किया गया। शनिवार को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री पियूष गोयल ने कालापीपल रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव की सौगात दी। सांसद मनोहर ऊंटवाल एवं विधायक इंदरसिंह परमार के प्रयासों एवं नगरवासियों की लंबी मांग के बाद अन्ततः यह सौगात भी नगर को मिल ही गई। सूत्रों के अनुसार अब केवल रेल मंत्रालय द्वारा इसके ठहराव की तारीख भी निश्चित की जाना बाकी है।
इंदौर व्यापारिक नगर एवं एज्युकेशन हब होने के कारण क्षेत्रवासियों का इंदौर आना-जाना लगा रहता है। इंदौर से सुबह आने के लिए कोई सीधी गाड़ी नहीं थी। ऐसे में इंदौर से इसी ट्रेन से शुजालपुर आ रहे हैं और यहां से अजमेर एक्सप्रेस में बैठकर लोग कालापीपल आ रहे हैं, वहीं इंदौर जाने के लिए भी अजमेर एक्सप्रेस से शुजालपुर जाकर इंटरसिटी ट्रेन पकड़कर इंदौर पहुंच रहे हैं। ऐसे में शुजालपुर स्टेशन पर ट्रेन बदलने की परेशानी के साथ ही लगभग एक घंटा अतिरिक्त समय लग रहा था। कालापीपल क्षेत्र के कई विद्यार्थी इंदौर में अध्ययन कर रहे हैं, वहीं व्यापारी भी आना-जाना करते हैं। ऐसे में सभी को ट्रेन के ठहराव से इंदौर सीधे जाने के लिए सुविधा मिल सकेगी, वहीं सुबह भोपाल जाने एवं शाम को भोपाल से आने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन भी मिलेगी। इसके लिए कालापीपल का प्रतिनिधिमंडल भी सांसद मनोहर ऊंटवाल के साथ दिल्ली गया था। उसने रेल मंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी थी। शनिवार को उज्जैन में रेल मंत्री पियूष गोयल द्वारा मंच से घोषणा करने की सूचना मिलते ही कालापीपल में हर्ष की लहर दौड़ गई और सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी।