Shajapur News: इंटरनेट मीडिया पर वर्ग विशेष के युवक की आपत्तिजनक पोस्ट, समाजजनों ने किया थाने का घेराव
वर्ग विशेष के युवक की ही इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद समाजजनों में रोष व्याप्त हो गया। देर रात बड़ी संख्या में लोग शाजापुर के कोतवाली ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 08 Jul 2024 10:10:11 AM (IST)Updated Date: Mon, 08 Jul 2024 10:10:11 AM (IST)
इंटरनेट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव।HighLights
- मप्र के शाजापुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला।
- बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोग पुलिस थाने पहुंच गए।
- पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
शाजापुर (उज्जैन)। मुस्लिम समाज के युवक ने मोहर्रम के संबंध में इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की जिसे लेकर मुस्लिम समाजजनों में आक्रोश फैल गया। नाराज समाज जनों ने इंटरनेट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार देर रात कोतवाली थाने का घेराव किया। काफी देर तक मुस्लिम समाजजन थाने पर मौजूद रहे और नारेबाजी भी की ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरशद खान पुत्र सत्तार खान निवासी मनिहारबाड़ी थाना कोतवाली मुस्लिम समाज जनों के साथ कोतवाली थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई कि पप्पू उर्फ अफसार पुत्र सरदार खां ने इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की।
शिकायत में कहा गया कि युवक ने नमाज पढ़ते हुए नमाजियों के चेहरे पर सूअर के मुंह का चित्र लगाकर इंटरनेट मीडिया पर स्टेटस लगाया। इसमें लिखा कि मोहर्रम में खुशियां मनाते हैं। उनकी नमाज है वह उनकी सूरत ऐसी होती हैं। इस पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले पप्पू उर्फ अफसार खां खिलाफ केस दर्ज किया है।