
-कोरोना संक्रमण के चलते सवारियां कम होने से स्थगित हुई ट्रेनों के फिर शुरू होने का इंतजार
शाजापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रीगण कृपया ध्यान दें....यह अनाउंसमेंट स्थानीय स्टेशन पर सामान्य दिनों में रोज कई बार सुनने को मिलता था, लेकिन अब स्टेशन पर यात्री नदारद होने से यहां पर चहल-पहल दिखाई नहीं देती है। यहां पर स्टाफ तो रहता है, लेकिन यात्री नजर नहीं आते। इसके पीछे इस रूट पर चलने वाली अधिकांश ट्रेनों का कोरोना संकट के चलते स्थगित रहना कारण है। यात्री ना के बराबर होने से ट्रेनों को स्थगित किया गया, लेकिन अब देश भर में कोरोना सक्रमण कम हुआ है। ऐसे में लोगों को ट्रेनों के इस रूट पर फिर से पटरी पर दौड़ने की उम्मीद है।
शाजापुर रेलवे स्टेशन से जो ट्रेनें चलती हैं उनसे सामान्य दिनों में कई लोग यात्रा करते हैं। स्टेशन पर चहल-पहल देखते ही बनती है। शाजापुर शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिक इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, बीना, नागदा, उत्तरप्रदेश, गुजरात, दिल्ली आदि जगहों पर आते-जाते हैं, लेकिन कोरोना का सायां देशभर के साथ ही शाजापुर पर भी पड़ा। इस दौरान जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं कोरोना काल के दौरान कई ट्रेनें भी स्थगित हो गई थी। जानकारी अनुसार बीना-नागदा, नागदा-बीना ट्रेन तो गत वर्ष कोरोना के चलते ही स्थगित होने के बाद इस साल फरवरी में 11 माह बाद शुरू हुई थी। वहीं कई माह बाद इंदौर-अमृतसर ट्रेन, अमृतसर-इंदौर, इंदौर-चंडीगढ़, चंडीगढ़-इंदौर ट्रेन भी प्रारंभ हुई। इन ट्रेनों के शुरू होने के बाद शाजापुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों को भी यात्रा में सहुलियत हुई, लेकिन इस साल मार्च-अप्रैल में कोरोना ने फिर से देशभर में पैर पसार लिए। इसके चलते सवारी की संख्या काफी कम हो गई। देश भर में कई ट्रेनें स्थगित की गई, ऐसे में स्थानीय स्टेशन से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें भी स्थगित हुईं। ऐसे में स्टेशन पर स्टाफ तो अपनी डयूटी करते नजर आते हैं, लेकिन यात्रीगण नहीं होने से चहल-पहल नहीं रहती। ऐसे मे शाजापुर रेलवे स्टेशन पर फिलहाल सन्नााटा सा पसरा रहता है। हालांकि अब कोरोना संक्रमण कम हुआ है ऐसे में लोगों को जो ट्रेनें स्थगित हुई है उनके पुनः शुरू होने तथा जिनका स्टॉपेज नहीं है उनके स्टॉपेज का इतजार है। कई लोग तो रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेनों के शुरू होने को लेकर पूछताछ करने भी जा रहे हैं, हालांकि ट्रेनें फिर से शुरू होने का निर्णय वरिष्ठ कार्यालय से होने की बात कही जा रही है।