Madhya Pradesh News : श्योपुर विधायक बाबू जंडेल के फिर बिगड़े बोल, दिया ऐसा बयान
Madhya Pradesh News : श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा- मेरी चिलम पिक्चर अभी बाकी है। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 03 Sep 2020 07:24:20 PM (IST)Updated Date: Thu, 03 Sep 2020 07:24:20 PM (IST)

Madhya Pradesh News : श्योपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मेरी चिलम पिक्चर अभी बाकी है... अगर मेरी सरकार आई तो मेरा आदेश चलेगा। भाजपा नेताओं को शिलान्यास और उद्घाटन करने का शौक है, इसलिए जगह-जगह उद्घाटन-शिलान्यास करते फिर रहे हैं। जिस दिन मेरी सरकार आएगी। इनकी सारी पट्टिकाएं उखाड़कर नदी में फेंक दूंगा और मेरा उद्घाटन सबसे एंड में होगा। विवादित बयान देने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने गुरुवार को यह बात मीडिया के सामने कही।
वे किसानों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। मूंझरी बांध का काम जल्द से जल्द स्वीकृत कराने की मांग लेकर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी विधायक बाबू जंडेल, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय व कई समाजसेवी संगठनों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे थे। बुधवार को ही जंडेल ने इस मसले को लेकर विधानसभा का गेट तोड़ने की बात कही थी। उसे लेकर मीडियाकर्मियों ने पूछा कि जब आपकी सरकार 15 महीने थी तब आपने मूंझरी डैम के लिए क्या किया?
इस पर विधायक ने भाजपा नेताओं को ही निशाने पर ले लिया। कहा, कि मेरी चिलम पिक्चर अभी शुरू होगी। मेरे मुखिया कमल नाथ ने मुझे आश्वासन दिया था कि मूंझरी डैम का पैसा दे दिया जाएगा। अगर में विपक्ष में रहता हूं तो मूंझरी डैम बनाने की लड़ाई अंत तक लडूंगा। इसके लिए विधानसभा का गेट भी तोडूंगा। मैंने 8 सब स्टेशन स्वीकृत कराए उनका काम भाजपा नहीं होने दे रही। अब भाजपा कहीं पानी की टंकी का तो सड़क का शिलान्यास व उद्घाटन करते फिर रहे हैं।
इनका कहना है
कांग्रेस विधायक अपनी झांकी जमाने के लिए विवादित बयान दे रहे हैं। ऐसे बयान देकर चर्चा में बने रहना उनका स्वभाव हो गया है। गेट तोड़ने से नहीं विधानसभा के अंदर प्रभावी ढंग से बात करने से जनहित के काम होते हैं।
दुर्गालाल विजय, पूर्व विधायक, श्योपुर
कांग्रेस विधायक सुर्खियों में रहने के लिए कभी भी कुछ भी कह देते हैं। ये वही विधायक हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को खरीदने और योग गुरु बाबा रामदेव को योग सिखाने जैसे बयान दिए थे। अब चिलम और गांजे की दम पर मनमानी करने की बात कर विधायक पद की गरिमा ही गिरा दी।
रामलखन नापाखेड़ली जिला महामंत्री, भाजपा