MP News: श्योपुर में 26 फरवरी को सीएम मोहन यादव PM जनमन योजना के तहत हितग्राहियों आवंटित करेंगे लाभ
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखंड कराहल के सेंसईपुरा में 26 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 07:18:38 PM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Feb 2024 07:41:19 PM (IST)
महज 29 दिनों में मप्र के शिवपुरी में जन-मन आवास बनकर तैयार हुआHighLights
- सीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने बैठक ली
- मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम 26 को, कलेक्टर ने ली बैठक
श्योपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखंड कराहल के सेंसईपुरा में 26 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, अभिषेक मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर डॉ. अनुज कुमार रोहतगी ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जिन विभागों के विकास एवं निर्माण कार्य के लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रस्तावित है, वे सभी व्यवस्थाएं करें। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ के वितरण की व्यवस्था भी की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि हेलीपैड स्थल, बैठक स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाए। इसके साथ ही बैठक में कार्यक्रम को लेकर विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 फरवरी को सेंसईपुरा में चीता सफारी कम इंटरप्रिटेशन सेंटर कम टूरिस्ट फैसिलिटेशन का भूमिपूजन करेंगे।
इसके साथ ही विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही चीता मित्रों को साइकिल एवं पीएम जनमन योजना के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।