बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ किसान स्वराज संगठन का प्रदर्शन नौ को
श्योपुर। नईदुनिया न्यूज बिजली विभाग द्वारा कृषि पंप कनेक्शनों पर किसानों को थमाए जा रहे उल्टे-सीधे बिलों के विरोध में किसान स्वराज संगठन द्वारा नौ नंव ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 07 Nov 2020 04:00:36 AM (IST)Updated Date: Sat, 07 Nov 2020 04:00:36 AM (IST)

श्योपुर। नईदुनिया न्यूज
बिजली विभाग द्वारा कृषि पंप कनेक्शनों पर किसानों को थमाए जा रहे उल्टे-सीधे बिलों के विरोध में किसान स्वराज संगठन द्वारा नौ नंवबर को शहर के हजारेश्वर पार्क पर एकत्रित होकर बिजली कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मूंडला ने बताया कि, बिजली विभाग द्वारा किसानों को अधिक राशि के मनमाने बिजली बिल दिए जा रहे हैं। जिन किसानों का कृषि पंप कनेक्शन 8 एचपी तथा 10 एचपी का है, उनको 15 एचपी व 20 एचपी तक के बिल दिए जा रहे हैं। इस कारण किसानों को नुकसान हो रहा है। बिजली कंपनी की मनमानी के खिलाफ किसानों में आक्रोश है। इस बार बारिश नहीं होने से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। ऊपर से बिजली विभाग किसानों दोहरी मार देने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा बिजली विभाग द्वारा किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मर उठाए जा रहे हैं। जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। बिजली बिलों में संशोधन करके किसानों को वास्तविक बिल दिए जाएं। बिजली विभाग की इन मनमानियों के खिलाफ किसान स्वराज संगठन द्वारा नौ नवंबर को श्रीहजारेश्वर पार्क पर एकत्रित होकर रैली निकालकर बिजली कार्यालय के घेराव किया जाएगा। राधेश्याम मीणा मूंडला ने क्षेत्र के किसानों व युवाओं से सोमवार को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है।