
Sheopur News: नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने फिर ऐसा काम किया है, जिससे वे चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, शनिवार को विधायक ग्रामीणों के साथ चरवाहे की तरह हाथ में डंडा लेकर तीन सैकड़ा के करीब गायों और गौवंश को हांकते हुए बीच शहर से निकलकर कलेक्ट्रेट ले गए और श्योपुर कलेक्ट्रेट पर गेट खड़ा करके जाम लगा दिया, साथ ही कहा कि, इस बार तो जंगल में छोड़ रहे लेकिन शीघ्र ही गौशाला में नहीं रखा तो अगली बार कलेक्ट्रेट में घुसा दूंगा। कलेक्ट्रेट के सामने गायों को खड़ा करके ग्रामीणों व विधायक द्वारा जमकर नारेबाजी की। हाइवे पर गाय खड़ी होने से अाधा घंटे से ज्यादा जाम लग गया।
बता दें कि, विधायक बाबू जंडेल शनिवार को ऐसा ही काम करते दिखे। जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। वे किसानों के साथ हाथ में डंडा लेकर बाजार से गायों को हांकते दिखाई दिए। पूछने पर उन्होंने उल्टा भाजपा सरकार पर गायों का संरक्षण नहीं करने और किसानों को परेशानी में डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि, डेढ़ साल कमलनाथ की सरकार ने प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में गौशाला बनाने की योजना में अमल शुरू किया था, लेकिन खरीद-फरोख्त के बाद सत्ता में आई भाजपा ने गायों के इस संरक्षण वाली इस योजना को बंद कर दिया, जिससे गाय भूखी-प्यासी भटक रही हैं और किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलें चौपट कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह गाय विरोधी नहीं हैं, वह गाय को माता मानते हैं, लेकिन यह माता भूखी बीमार फिरे या इसके कारण किसान भूखा रहे यह मुझे पसंद नहीं हैं, इसलिए मैं खुद गौमाताओं को जंगल में चरने के लिए छोड़ने जा रहा हूं।
विधानसभा में उठाऊंगा ये मुद्दा
विधायक जंडेल ने कहा कि शहर में घूम रहे गोवंश के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिले में गोशालाएं बंद पड़ी है। जिले की गोशालाओं को जल्द शुरू नहीं करने पर विधानसभा में भी ये मुद्दा उठाऊंगा। उन्होंने भाजपा को किसान विरोधी और धर्म विरोधी बताया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये गायें किसानों की फसल बर्बाद कर रही है। लेकिन सरकार बंद पड़ी गोशालाओं को शुरू नहीं कर रही है।
करोड़ों रुपये खर्च कर बनाईं गौशाला फिर भी लगे ताले
जिले भर के निराश्रित गोवंश को आसरा देने के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नरेगा योजना के माध्यम से जिले भर में 55-60 गोशालाओं का निर्माण कराया गया है। पंचायत स्तर पर बनाई जा रहीं गोशालाओं का निर्माण में करोड़ो रुपये खर्च किए जा चुके हैं। लेकिन आज भी गौशालों में ताले लटके हुए हैं।
ठंड में रात भर खेतों पर रखवाली कर रहे किसान
राजस्थान से भी मवेशी पाली का पुल पार कर अपने क्षेत्र में आ रहे हैं। मवेशियों का झुंड क्षेत्र के किसानों के खेतों में मौका मिलते ही घुस जाते हैं। अपने फसल को मवेशियों से बचाने के लिए किसान ऐसी कड़ाके की ठंड में रात-रात भर खेतों पर रुककर मवेशियों की रखवाली कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि मवेशी इतनी संख्या में घूम रहे है कि, एक तरफ से भगाओ को दूसरी तरफ से घुस जाते हैं। इस वजह से एक ही खेत की रखवाली करने के लिए तीन से चार लोग लगे हुए हैं।
फोटो नंबर-09
कैप्शन- गायों को हांककर कलेक्ट्रेट पर ले जाते विधायक।
p, li { white-space: pre-wrap