Sheopur News: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के बिगड़े बोल, कहा- रेंजर को मैं सूली पर चढ़ा दूंगा
बाबू जंडेल ने कहा कि जिस रेंजर ने गरीब किसानों की बकरियां जलाई हैं, कांग्रेस की सरकार आने पर उसे सूली (फांसी) पर चढ़ा दूंगा। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 13 Jan 2023 07:19:48 AM (IST)Updated Date: Fri, 13 Jan 2023 07:19:48 AM (IST)
Sheopur News: श्योपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, जिलाध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में गुरुवार को जिला मुख्यालय के वीर सावरकर स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन किया गया। इसमें कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भाषण चर्चा में है।
उन्होंने कहा कि जिस रेंजर ने गरीब किसानों की बकरियां जलाई हैं, कांग्रेस की सरकार आने पर उसे सूली (फांसी) पर चढ़ा दूंगा। अपने भाषणों और बयानों के लिए हमेशा चर्चित रहने वाले विधायक बाबू जंडेल ने यहां भी ऐसे भाषण दिए, जो चर्चा का विषय बन गए।
विधायक ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वनकर्मियों ने कुछ किसानों की पिटाई की थी। उनका मेडिकल होने आया था तब मैं यहां नहीं था। अगर मैं यहां होता तो पीटने वाले का भी मेडिकल कराने की जरूरत पड़ जाती। उल्लेखनीय है कि सिरोनी गांव में 17 दिसंबर को 19 बकरियां झोपड़ी में जल गईं थीं, जिसका आरोप क्षेत्र के वनविभाग के रेंजर और कर्मचारियों पर पशुपालकों और कांग्रेसियों ने लगाया था। इस मामले का विधायक जिक्र कर रहे थे।