Sheopur News: श्योपुर में बिजली कंपनी ने 8 किसानों के खेत से उठाए ट्रांसफार्मर, लाखों का बिल बकाया
Electricity company action in sheopur मंगलवार को टीम ने बकायादार किसानों पर कार्रवाई की। टीम ने खेत पर रखे 8 किसानों के पांच ट्रांसफार्मर उठाए। ...और पढ़ें
By Neeraj PandeyEdited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 11:41:15 PM (IST)Updated Date: Thu, 07 Mar 2024 11:41:15 PM (IST)
बिजली कंपनी ने 8 किसानों के खेत से उठाए ट्रांसफार्मरHighLights
- बिजली कंपनी ने 8 किसानों के खेत से उठाए ट्रांसफार्मर
- किसानों पर लाखों रुपए बििजली का बिल बकाया
- गुरुवार को बिजली कंपनी ने दांतरदा, साड़ा का पड़ा, सामरसा, बगडुआ में की कार्रवाई
नईदुनिया न्यूज। जिले में बकायादारों के खिलाफ बिजली कंपनी लगातार अभियान चला रही है। मंगलवार को टीम ने भोगिका क्षेत्र के दांतरदा कला, साड़ाकापड़ा, सामरसा, बगडुआ गांव में पहुंचकर बकायादार किसानों पर कार्रवाई की। टीम ने खेत पर रखे 8 किसानों के पांच ट्रांसफार्मर उठाए। इन किसानों पर 10 लाख 72 हजार 831 रुपये बकाया थे। अभियान के दौरान एई खलेश कुमार सिंह, जेई अरविंद सिंह सिकरवार, नीरज शाक्य मौजूद रहे।
इन किसानों के उठवाए ट्रांसफार्मर
अरविंद सिंह सिकरवार जेई व टीम ने कई कुसानों की बिजली बिल बकाया होने पर खेत से ट्रांसफार्मर उठाया है। कुल 8 किसानों के 5 ट्रांसफार्मर उठाए हैं
जिन किसानों पर बकाया बिल है उनसे वसूली की कार्रवाई की जा रही है। कई किसान ऐसे है जो काफी समय से बिजली बिल जमा नही कर रहे हैं उन किसानों के डीपी उठाने की कार्रवाई की जा रही है।
अरविंद सिंह सिकरवार जेई, बिजली कंपनी