sheopur News : किसानों ने तीन घंटे तक बंद कराया बाजार, दुकानदारों ने भी मानी बात
sheopur News: अटल प्रोग्रेस-वे में अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का मुआवजा बाजार रेट से अधिक देने की मांग लेकर किसानों ने बंद कराया बाजार। ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 25 Feb 2023 07:38:26 PM (IST)Updated Date: Sat, 25 Feb 2023 08:21:37 PM (IST)
श्योपुर का बंद बाजार।sheopur News: श्योपुर. नईदुनिया प्रतिनिधि। अटल प्रोग्रेस-वे में अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का मुआवजा बाजार रेट से चार गुना दिए जाने की मांग करते हुए अटल प्रोग्रेस-वे किसान संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले किसानों ने बाजार बंद कराया। किसानों के आव्हान पर दुकानदारों ने दोपहर एक बजे तक दुकानें पूरी तरह बंद रखी। दुकानदारों ने तीन घंटे तक अपनी दुकानों को बंद रखा।
पूर्व घोषणा के तहत अटल प्रोग्रेस-वे किसान संघर्ष समिति के आव्हान पर शनिवार सुबह बाजार में पहुंचे किसानों ने दुकानदारों से किसान हित में दुकानें बंद रखने का आग्राह किया। अधिकतर दुकानें पूर्व में दी गई काल के चलते दुकानदारों ने खोली ही नहीं थी। जिन्होंने खोली थीं, उन्होंने भी बंद कर दीं और दोपहर एक बजे तक बंद रखी गईं। इस दौरान स्कूल-आंगनबाड़ियां, अस्पताल और सरकारी दफ्तर जिनका अवकाश नहीं था, विधिवत चालू रहे। बाजार में घूम-घूमकर दुकानें बंद कराने के बाद किसानों ने पटेल चौक पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार राघवेंद्र कुशवाह को सौंपा, जिसमें अधिग्रहण की जाने वाली भूमि का चार गुना मुआवजा के साथ किसान के एक परिवार को सरकारी नोकरी देने की मांग भी की गई।
किसानों पर हुए मामले वापस लेने की मांग
किसानों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम अलग से सौंपा। इसमें अटल प्रोग्रेस-वे में न्यायोचित मांगों के लिए आंदोलन करने वाले किसानों पर फर्जी मुकदमें लादने का उल्लेख करते हुए सभी प्रकरण वापस लेने की मांग की। किसान नेता राधेश्याम मूंडला ने कहा कि अपनी मांगें सरकार के संज्ञान लाने के लिए इस तरह प्रदर्शन करना संवैधानिक प्रक्रिया हैं। इस प्रक्रिया को पुलिस प्रकरण के माध्यम से बंद कराना संविधान के विपरीत हैं।