MP के श्योपुर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की अजब ख्वाहिश:'मुझे गधे पर बिठाकर शहर में जुलूस निकाले जनता'
इस क्षेत्र के मुखिया यानी विधायक को गधे पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाले तो इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और बारिश जरूर होगी। ...और पढ़ें
By Navodit SaktawatEdited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 17 Aug 2023 09:31:48 PM (IST)Updated Date: Thu, 17 Aug 2023 11:06:36 PM (IST)
इस क्षेत्र के मुखिया यानी विधायक को गधे पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाले तो इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और बारिश जरूर होगी।श्योपुर। ब्यूरो। जिले के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने जनता से अपील की है कि जनता इकट्ठी होकर उन्हें गधे पर बैठाया। फिर शहर भर में उनका जुलूस निकाले और आखिरी में उन्हें श्मशान तक ले जाकर पूजा-पाठ कराया जाए। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने गुरुवार को मीडिया के सामने गधे पर बैठाकर जुलूस निकालने की इच्छा जाहिर की है। विधायक का मानना है कि क्षेत्र के मुखिया को गधे पर बिठाकर घुमाया जाए और आखिरी में श्मशान पहुंचकर पूजा प्रार्थना की जाए तो तत्काल बारिश हो जाती है।
विधायक का कहना है कि यह एक आजमाया हुआ टोटका है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में कहीं देखा था। इसे लेकर अब वह श्योपुर की जनता से अपील कर रहे हैं कि वो भी इस टोटके को करे। इस क्षेत्र के मुखिया यानी विधायक को गधे पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाले तो इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और बारिश जरूर होगी।
बारिश के सीजन में अल्प वर्षा होने की वजह से धान की फसल करने वाले किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। बिजली भी काम मिल रही है। इस वजह से ट्यूबवेल ठीक से नहीं चल पा रहे। इस हालात में किसानों की फसलों को सूखने से बचाने के लिए विधायक ने खुद को गधे पर बैठाकर जुलूस निकालने की इच्छा जाहिर की है।
उज्जैन में सरपंच को गधे पर बिठाया तो हुई थी बारिश: विधायक
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल खुद को गधे पर बिठाकर जुलूस निकालने की इच्छा इसलिए जता रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि उज्जैन इलाके के किसी सरपंच को जनता ने गधे पर बैठाकर जुलूस निकाला था और श्मशान में जा कर पूजा की थी उसके बाद तत्काल बारिश होने लग गई थी। उसे खबर को देखने के बाद मन में ये भाव जागा।