नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। हर मंगलवार की कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने जनसुनवाई की। जिसमें विभिन्न गांवों से समस्या से लेकर आए 148 आवेदकों की समस्या सुनी। इस दौरान जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
जनसुनवाई में इचनाखेड़ली गांव से आई माया बाई ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है तथा उसके तीन लडकियां है, जिनके भरण पोषण के लिए कठिनाई आ रही है। इस पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने तीनों बच्चों को स्पोंसरशिप योजना में जोड़कर लाभ दिए जाने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पांडेय को दिए। पांडेय ने बताया कि उक्त तीनों बच्चों को योजना से जोड़ा जाकर लाभ दिया जाएगा।
इससे प्रत्येक बच्चे को हर माह 4-4 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त होगी। किडनी की बीमारी से पीडित सुरजीत सिंह निवासी जीवननगर वीरपुर का तत्काल आयुष्मान बनाये जाने के निर्देश दिए गए। काशीपुर निवासी मोतीलाल माहौर ने आवेदन देकर बताया कि उसके बेटे राजेंद्र की मृत्यु तीन महीने पूर्व बीमारी के चलते हो गई थी।
इसी प्रकार ढोढर निवासी छोटेलाल ने बताया कि उसकी पत्नि स्व. देव बाई की मृत्यु बीमारी के चलते जुलाई माह में हुई थी। इन दोनों मामलो में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिए कि संबल योजना का पोर्टल शुरू होते ही अनुग्रह राशि का प्रकरण स्वीकृत कर पोर्टल पर अपलोड किया जाए। निवासी कमलेश कुशवाह का नाम बीपीएल सूची में दर्ज किए जाने के निर्देश तहसीलदार कराहल को दिए गए।