श्योपुर में नव विवाहिता का वीडियो वायरल, पुलिस बोली- शिकायत के बिना कार्रवाई संभव नहीं
MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में तलावदा गांव की नव विवाहिता अर्चना वैष्णव का पति के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस पर आरोप लगा रही है कि उनके परिवार के लोग उनके पति के परिवार वालों के साथ मारपीट कर रहे हैं।
By Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 23 Oct 2025 10:00:33 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Oct 2025 10:00:33 PM (IST)
श्योपुर में नव विवाहिता का वीडियो वायरल (फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। तलावदा गांव की नव विवाहिता अर्चना वैष्णव का पति के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस पर आरोप लगा रही है कि उनके परिवार के लोग उनके पति के परिवार वालों के साथ मारपीट कर रहे हैं। अर्चना ने वीडियो में यह भी कहा कि अगर दो दिन में उनके परिवार के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी और सुसाइड नोट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करेगी।
पुलिस बोली- कोई शिकायत नहीं मिली
हालांकि, पुलिस ने इस मामले में साफ किया है कि युवती की ओर से अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। टीआई मानपुर पप्पू सिंह यादव ने बताया कि वायरल वीडियो लगभग एक सप्ताह पुराना है और इंटरनेट पर फैलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करती है और जब तक किसी पक्ष से आधिकारिक शिकायत नहीं मिलती, तब तक कोई कार्रवाई करना संभव नहीं है। मानपुर पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि अर्चना या उसके परिवार की ओर से शिकायत आती है, तो पुलिस तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।