श्योपुर. नईदुनिया प्रतिनिधि। श्योपुर में विजयपुर विधानसभा के लिए हुए उप चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई। इस सीट पर प्रदेश सरकार में मंत्री रामनिवास रावत के भाग्य का फैसला होना है। सुबह करीब आठ बजे मतगणना शुरू हुई। पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है। इसके बाद इवीएम मशीन के वोटों की गिनती की जाएगी।यहां बता दें कि गत 13 नवंबर को विजयपुर विधानसभा सीट पर 19871 मतदाताओं ने मतदान किया था, जिसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी।
मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासन ने कडे इंतजाम किए हैं। वहीं 250 पुलिसकर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। इसके साथही सभी थानों को अलर्ट मोड़ पर रखा जाएगा। विजयपुर, बडौदा, वीरपुर और कराहल तहसील मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग से पुलिस बल की उपलब्धता कराई जाएगी।
विजयपुर विधानसभा में हुए चुनावें की आज पालिटेक्निक कालेज में मतगणना होगी। इसके लिए प्रेक्षक सहित अन्य अफसरों व प्रत्याशियों के एजेंटों की मौजूदगी में सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा, वहीं सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। मतगणना के लिए प्रशासन ने शुक्रवार के दिन भर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वहीं प्रेक्षकों, कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गिनती के लिए 16 टेबिल लगाई जाएगी, जिन पर ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती होगी। प्रत्येक टेबिल के लिए एक गणना सुपरवाइजर तथा एक गणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही माईक्रो आब्जर्वर भी प्रत्येक गणना टेबिल पर नियुक्त रहेंगे। पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती के लिए दो एवं सर्विस वोटर द्वारा ईटीपीबीएस के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती के लिए एक टेबिल लगाई जाएगी। इस प्रकार कुल 19 मतगणना टेबिल लगाई जाएगी। ईवीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए 16 टेबिल पर 21 रांउड में मतगणना संपन्न होगी। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक, रिटर्निंग आफिसर के अलावा तीन सहायक रिटर्निंग आफिसर भी मौजूद रहेगे।
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में है। जिनका भाग्य का फैसला इवीएम में बंद है। आज जिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। उनमें मुकेश मल्होत्रा कांग्रेस, रामनिवास रावत भारतीय जनता पार्टी, नेतराम देवरिया सहरिया भारत आदिवासी पार्टी, भारती पचौरी आजाद समाज पार्टी (काशीराम), मंजू आदिवासी राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी, अशोक आदिवासी निर्दलीय, छोटेलाल सेमरिया, निर्दलीय, बैजनाथ कुशवाह निर्दलीय, रमेश आदिवासी निर्दलीय, रमेश सोलंकी निर्दलीय, रामप्रसाद गोरछिया निर्दलीय, रामसिंह भईया निर्दलीय के नाम शामिल है।
23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए पुलिस की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था न सिर्फ मतगणना स्थल पर जमाई जाएगी। बल्कि जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों पर भी पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में रहेगा। ताकि जीत हार का परिणाम आने के बाद जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि 23 नवंबर को शहर श्योपुर में 10 मोबाइल टीमें दिनभर भ्रमण करेगी और पूरे शहर पर नजर रखेगी कि शहर की शांति व्यवस्था को कोई बाधित तो नहीं कर रहा है। वहीं 250 पुलिसकर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। इसके साथही सभी थानों को अलर्ट मोड़ पर रखा जाएगा। विजयपुर, बडौदा, वीरपुर और कराहल तहसील मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग से पुलिस बल की उपलब्धता कराई जाएगी।
- प्रत्याशियों के एजेंट व कर्मचारियों की प्रवेश व्यवस्था अलग-अलग रहेगी।
- मतगणना केंद्र एवं मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
- मतगणना कक्ष में मोबाईल अथवा कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
- सुबह 730 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा तथा 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरु होगा।
- मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू प्रतिबंधित रहेंगे।
- गणना कक्ष तक पहुंचने के लिए सर्चिंग होगी।
- प्रत्येक प्रवेश द्वार पर मैटल डिटेक्टर भी लगाए जाएंगे।
- मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति कर सकेंगे प्रवेश।
- मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
- मतगणना केंद्र पर कम्युनीकेशन कक्ष होगा स्थापित।
- 01 विधायक चुना जाएगा विजयपुर विधानसभा से
- 12 उम्मीदवार है मैदान में
- 19871 मतदाताओं ने डाले थे वोट।
- 77.76 हुआ था मतदान
- 327 केंद्राें पर डाले गए थे वोट।
- 16 टेबिल पर होगी मतगणना।
- 21 राउंड में पूरी होगी मतगणना।
- 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना।