नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी/ खनियाधाना: भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार की दोपहर एक पटवारी को सरकारी आवास पर एक किसान से सीमांकन के बदले में आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में गांव के चौकीदार सहित कंप्यूटर ऑपरेटर को भी सह आरोपित बनाया गया है। दोनों भी रिश्वत की मांग करते हुए बातचीत में ट्रैप हुए थे।
जानकारी के अनुसार ग्राम चौकाखेड़ा निवासी घनश्याम यादव व उनकी भाभी नंदकुंवर पत्नी स्व राजेश यादव द्वारा नवंबर-2024 में गांव में स्थित अपनी जमीन के सीमांकन के लिए खनियाधाना तहसील में एक आवेदन लगाया था। सीमांकन के आवेदन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई हल्का पटवारी रघुराम भगत द्वारा नहीं की गई। जब घनश्याम यादव के बेटे सुखदेव यादव ने सीमांकन के संबंध में पटवारी रघुराम से बात की तो रघुराम ने सीमांकन के एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। इस पर सुखदेव द्वारा मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को दर्ज करवाई गई।
यह भी पढ़ें: Bhind News: पुलिस आरक्षक को पीटकर किया बेहोश, रात भर बिना कपड़ों के पड़ा रहा पीड़ित
लोकायुक्त टीआइ बृजमोहन नरवरिया ने शिकायत की सत्यता का परीक्षण करवाया। इस दौरान सुखदेव ने पटवारी से मोलभाव किया तो पटवारी आठ हजार रुपये में सीमांकन करने के लिए तैयार हो गया। पटवारी रघुराम के अलावा गांव का चौकीदार नंदलाल कुशवाह व पटवारी का निजी कंप्यूटर आपरेटर दिनेश सिंह लोधी भी रिश्वत की मांग करते हुए रिकार्ड हुए।
यह भी पढ़ें: 'भगवान के घर' से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 300 किलो के 49 घंटे बरामद
बता दें कि शिकायत सत्य पाए जाने पर मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे पटवारी के सरकारी आवास पर सुखदेव ने रिश्वत के आठ हजार रुपये पटवारी रघुराम को दिए तभी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई है।