मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सिंधिया बाेले- इंटरनेशनल फ्लाइट पर फिलहाल रोक की जरूरत नहीं
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम एक्सप्रेस कंट्री से आ रहे लाेगाें का पूरा काेराेना टेस्ट कर रहे हैं।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Sun, 05 Dec 2021 01:24:47 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Dec 2021 01:24:47 PM (IST)

अभिषेक शर्मा, शिवपुरी नईदुनिया। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम एक्सप्रेस कंट्री से आ रहे लाेगाें का पूरा काेराेना टेस्ट कर रहे हैं। पूरे टेस्ट के बाद ही लाेगाें काे बाहर जाने दिया जा रहा है। हम पूरी तहकीकात कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमाें का भी पालन किया जा रहा है। इसलिए फिलहाल इंटरनेशन फ्लाइट पर राेक लगाने की जरूरत नहीं है।
सिंधिया ने यह बात शिवपुरी प्रवास के दाैरान पत्रकाराें से चर्चा में कही। इस दाैरान उन्हाेंने केंद्र सरकार की याेजनाओं की जानकारी देने के साथ ही भराेसा दिलाया कि आमजन काे हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। गाैरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र में ताजपोशी होने के बाद शनिवार को पहली बार शिवपुरी आए। उनके स्वागत में शहर ने पलकें बिछा दीं। लंबे समय बाद शहर में ऐसी रौनक देखने को मिली जब पूरे शहर को सजाया गया। देर शाम जब सिंधिया अपने काफिले के साथ शहर में दाखिल हुए तो प्रवेश करने के साथ स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया। हजारों की संख्या में उनके समर्थक स्वागत के लिए खड़े थे। खुले वाहन में सिंधिया पूरे शहर का अभिवादन लेकर रोड शो के रूप में आगे बढ़ रहे थे। 50 से भी ज्यादा जगह पर उनके स्वागत के लिए मंच सजाए गए। रोड शो करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया माधवचौक चौराहे पहुंचे और माधौ महाराज की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। शिवपुरी में प्रवास के दाैरान सिंधिया शहर की जनता से सीधे रूबरू हुए। जितना उत्साह सिंधिया को लेकर समर्थकों में था उतना ही उत्साह आमजन में भी देखने को मिला। रोड शो करीब 4 घंटे तक चला।