राजस्व अमले ने सत्या नारायण मंदिर से हटाया अतिक्रमण
शिवपुरी। नईदुनिया प्रतिनिधि शहर के सत्यानाराय मंदिर के समीप स्थित अतिक्रमण मंगलवार को राजस्व विभाग ने हटाया। सत्यनारायण मंदिर के समीप लोहापीटे बस गए थे। उन्हें हटाने की मांग मंदिर प्रबंधन द्वारा की थी, जिसके बाद मंगलवार को कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार जीएस बैरवा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां बसे लोहापीटों को हटाया और उन्हें सत
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 15 Aug 2018 01:06:31 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Aug 2018 01:06:31 PM (IST)
शिवपुरी। नईदुनिया प्रतिनिधि
शहर के सत्यानाराय मंदिर के समीप स्थित अतिक्रमण मंगलवार को राजस्व विभाग ने हटाया। सत्यनारायण मंदिर के समीप लोहापीटे बस गए थे। उन्हें हटाने की मांग मंदिर प्रबंधन द्वारा की थी, जिसके बाद मंगलवार को कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार जीएस बैरवा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां बसे लोहापीटों को हटाया और उन्हें सतनवाड़ा के समीप जगह दे दी गई है, जहां यह आसानी से रह सकेंगे। इन्हें सतनवाड़ा के समीप भू अधिकार पत्र भी दे दिए हैं, जिससे यह अपना मकान बना सकेंगे।
17 कैप्सन-सत्य नारायण मंदिर के समीप बसे लोहापीटों को हटाता राजस्व अमला।