
नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। भौंती थानांतर्गत ग्राम हीरापुर से गायब हुई एक युवती का शव शुक्रवार की देर रात गांव के एक कुएं में मिल गया। मृतिका के स्वजनों के एक युवक पर उनकी बेटी काे कुएं में फेंक कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फिलहाल मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट, सीडीआर और लोकेशन आदि सामने आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत केंडर के मजरा हीरापुर में निवासरत इमरत पाल की 17 वर्षीय बेटी रविता पाल 9 जुलाई की रात करीब 11-12 बजे के बीच अचानक घर से गायब हो गई थी। 10 जुलाई की सुबह रविता के स्वजनों ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद हर संभव स्थान पर रविता की तलाश की गई, परंतु रविता का कोई सुराग नहीं लगा।

इसी क्रम में 12 जुलाई की रात करीब 8 बजे रविता का शव गांव के एक कुएं में उतराता हुआ मिला। स्वजनों ने रविता की मौत को हत्या बताते हुए नागुली गांव के एक युवक जनवेद पाल पर युवती को कुएं में धकेल कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका के स्वजनों ने उक्त आरोपों के साथ 13 जुलाई को भौंती थाने के सामने ट्रैक्टर-ट्राॅली आड़ी लगाकर चक्काजाम कर दिया । मृतका के स्वजन जनवेद पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए थे। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्वजनों को समझाइश दी कि मृतिका के पीएम उपरांत मौत का जो भी कारण सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
प्रेम-प्रसंग के चलते लगाया हत्या का आरोप
बताया जा रहा है कि रविता और जनवेद पाल दोनों सजातीय होने के साथ-साथ दाेनों के परिवारों में रिश्तेदारी भी है। इसी के चलते दोनों के बीच में मित्रता हो गई और दोनों के बीच में प्रेम-प्रसंग हो गया और शादी करने की बात तक होने लगी। इसी दौरान कई बार जनवेद चोरी-छिपे रविता से मिला भी। यह बात दोनों के परिवार वालों को भी पता चल गई थी। स्वजनों का आरोप है कि 9 जुलाई की रात भी उसी ने रविता को बुलाया और उसके बाद उसी ने रविता को कुएं में धकेलकर उसकी हत्या की है।
काफी देर तक बाधित रहा यातायात
स्वजनों के विरोध और प्रदर्शन के क्रम में किए गए चक्काजाम के चलते शिवपुरी-चंदेरी मार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। इसके अलावा लोकल के लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कुछ यातायात को तो यहां-वहां डायवर्ट किया, ताकि हालात खराब न हों। अंतत: पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा को मौके पर पहुंच कर हालातों को संभालना पड़ा।
इनका कहना है
-हमने मृतका के शव का पीएम करवा दिया है, पीएम रिपोर्ट आने के उपरांत मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। इसके अलावा हम उसके मोबाइल की सीडीआर, लोकेशन आदि भी चेक करवा रहे हैं। जैसे ही यह सारी रिपोर्ट आ जाएंगी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गीतेश शर्मा, टीआई भाैंती