Shivpuri News: ब्लैकमेल से परेशान युवक की आत्महत्या के बाद खुलासा, अश्लील वीडियो बनाकर फंसाता था गिरोह, 7 आरोपित गिरफ्तार
शिवपुरी के अलग-अलग गांवों के आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने भूमि विकास बैंक के दिवंगत पूर्व चेयरमैन के नाम पर सिम निकलवाई। उसके बाद लोगों को अश्लील वीडिय ...और पढ़ें
By Anurag MishraEdited By: Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 09 Sep 2023 08:42:00 PM (IST)Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 08:42:00 PM (IST)
ब्लैकमेल से परेशान युवक की आत्महत्या के बाद खुलासा।शिवपुरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शिवपुरी के अलग-अलग गांवों के आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने भूमि विकास बैंक के दिवंगत पूर्व चेयरमैन के नाम पर सिम निकलवाई। उसके बाद लोगों को अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया। इस गिरोह को देवास पुलिस ने पकड़ लिया है। इस पूरे मामले का पर्दाफाश देवास के एक युवक की आत्महत्या के बाद हुआ।
जानकारी के अनुसार बीते दिवस भौंती में देवास के सोनकच्छ थाने की पुलिस भूमि विकास बैंक के दिवंगत पूर्व चेयरमैन हरीराम गुप्ता को तलाशते हुए पहुंची थी। पुलिस को यह बताया गया कि उनका तो तीन वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया है। हरीराम गुप्ता के नाम पर दर्ज सिम से देवास के ग्राम बाबई थाना सोनकच्छ के एक युवक आकाश पुत्र देवी सिंह राजपूत को ब्लैकमेल किया जा रहा था। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट में नाम पर दर्ज सिम के संचालक को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का दोषी ठहराया है। पुलिस को बताया कि यह पूरा प्रतिष्ठित परिवार है। यह सब इनका करना संभव नहीं है। पुलिस साइबर सेल की मदद से भरत पुत्र जसरथ लोधी, मलखान पुत्र प्यारेलाल जाटव, महेंद्र पुत्र प्यारेलाल जाटव, वासुदेव पुत्र सोपान लोधी निवासी ग्राम तिंधारी थाना भौंती, रामकिशन पुत्र प्रयागलाल लोधी निवासी सिरसौद थाना अमोला, आकाश पुत्र फूल सिंह ग्राम सलैया थाना अमोला, खलक सिंह पुत्र सोबरन लोधी निवासी ग्राम कारोंठा थाना करैरा को अलग-अगल स्थानों से गिरफ्तार किया।
परेशान युवक ने की थी आत्महत्या
यह लोग संयुक्त रूप से गिरोह संचालित कर पहले लोगों को फोन लगाकर महिलाओं की आवाज में बात करते थे। उन्हें अश्लील फिल्में दिखाते थे और एप की मदद से उनकी रिकार्डिंग कर लेते थे। साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन विंग दिल्ली के नाम से उन लोगों को फर्जी पत्र भेजकर ब्लैकमेल करते थे। देवास के युवक से लाखों रुपये लेने के बाद भी ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा, तो उसने आत्महत्या कर ली।
10 मोबाइल व 23 सिम किए जब्त
गिरोह शिवपुरी में किराए का कमरा लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपितों से दस मोबाइल बरामद किए और 23 फोन सिम कार्ड जब्त किए हैं। आरोपितों का कहना था कि उन्हें खुद को नहीं मालूम कि वह अब तक कितने लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं। इससे पहले इंदौर पुलिस ने भी शिवपुरी से ऐसे ही एक गिरोह को गिरफ्तार किया था।