- केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना, डीआरएम बोलेः जल्द बनेगा प्लेटफार्म क्रमांक 1 व 2
फोटो-101-102
टीकमगढ़। नईदुनिया प्रतिनिधि
टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन से आने-जाने वालीं ट्रेनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवना किया गया। यह ट्रेन टीकमगढ़ से खजुराहो के बीच चलेगी। जिलेवासियों को एक नई ट्रेन की सौगात मिलने से काफी खुशी देखी गई। सोमवार को सुबह 9 बजे से स्टेशन पर जनप्रतिनिधि सहित शहर के लोग पहुंच गए थे। जहां पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, रेलवे मंडल झांसी के डीआरएम आशुतोष सहित भाजपा पदाधिकारियों व रेलवे के अधिकारियों ने सुबह 10 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन पर 8 ट्रेनें रूक रहीं थी। 8 ट्रेनों के अपडाउन होने के बाद अब एक नई ट्रेन फिर मिली है। नई एक्सप्रेस विशेष ट्रेन टीकमगढ़ से रवाना होकर खजुराहो तक कुल 11 स्टेशनों पर रूकेगी, जो सुबह 9.30 बजे चलकर दोपहर में 1.45 बजे खजुराहो पहुंच जाएगी। इसके साथ ही खजुराहो से 5 बजे चलकर 8 बजे टीकमगढ़ पहुंचेगी। 13 सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलने वाली ट्रेन से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इसके अलावा पूर्व से चल रही ललितपुर-खजुराहो पैंसेजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। जो टीकमगढ़ से 6.40 बजे चलकर 9.45 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वहीं खजुराहो से दोपहर 2.10 बजे चलकर टीकमगढ़ 4.16 बजे पहुंचेगी।
केंद्रीय मंत्री बोलेः ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस नई ट्रेन के संचालन से टीकमगढ़-छतरपुर जिले के रास्ते में एक दर्जन छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यातायात में बड़ी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर टीन शेड का विस्तार किया जाए। ताकि गर्मी और बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिल सके। इसके अलावा उन्होंने ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्लेटफार्म पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाने की भी बात कही।
डीआरएम ने कहाः जल्द बनेगा दो-तीन नंबर प्लेटफार्म
नई ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर रेलवे डीआरएम आशुतोष ने बताया कि टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो और तीन नंबर नए प्लेटफार्म का जल्द निर्माण शुरू होगा। इसके अलावा एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा। साथ ही मुख्य सड़क से रेलवे स्टेशन तक पहुंच मार्ग की चौड़ाई 4.5 मीटर से बढ़ाकर 7.5 मीटर की जाएगी। इसके अलावा ईशानगर से टीकमगढ़ होते हुए उदयपुरा तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी अगस्त माह तक कंप्लीट हो जाएगा। वहीं यह सभी काम इसी वित्तीय वर्ष में पूरे किए जाएंगे। साथ ही रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर माल लोडिंग के लिए मुख्य सड़क से रेलवे पटरी तक स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इस पर रेलवे डीआरएम ने कहा कि सभी कार्य प्रस्तावित है और जल्द ही इनका निर्माण पूरा करा दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन विवेक चतुर्वेदी, भाजपा नेता अभिषेक खरे, मुन्नाा साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
फूलों से सजकर पहुंची थी ट्रेन
नई ट्रेन मिलने के बाद लोगों में काफी खुशी देखी गई। अधिकारियों और केंद्रीय मंत्री के रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले अधिकारियों ने व्यवस्थाएं दुरूस्त कीं। इस दौरान नई ट्रेन क्रमांक 04120 को खजुराहो की ओर रवाना करने हरी झंडी दिखाई गई। यहां पर ट्रेन सजी हुई पहुंची थी, जिसे फूल मालाएं लगाकर सजाया गया था। ट्रेन का जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।