नईदुनिया प्रतिनिधि, टीकमगढ़: जिले में एक मां ने ऐसा कुछ कर दिया जिसे सुनकर लोग चौंक रहे है। कोई मां भी ऐसा कर सकती है क्या। एक मां ने अपने 20 दिन के बच्चे को तालाब में फेंक दिया। मौके पर मौजूद युवक ने तालाब में कूदकर बच्चे को बचा लिया। मां को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की है। फिलहाल बच्चे को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महेंद्र सागर तालाब के प्रतापेश्वर घाट पर एक महिला ने अपनी गोद में लिए मासूम को तालाब में फेंक दिया और वहां से भाग गई। महिला के साथ उसकी मां भी थी। मौके पर उपस्थित तालदरवाजा निवासी लल्लन उर्फ लल्लू रैकवार ने यह देख लिया।
युवक ने जब बच्चे को फेंकते देखा तो वह बिना देरी किए तालाब में कूद गया और बच्चे को बचाते हुए बाहर निकाल लिया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के साथ बच्चे को जिला अस्पताल ले गई। यहां बच्चे को भर्ती किया गया। पुलिस ने बच्चे को फेंकने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: यदि बच्चें माता-पिता की देखभाल नहीं कर रहे, तो ऐसे कर सकते हैं केस
महिला बोली- ससुराल वाले चरित्र पर शंका करते थे इसलिए फेंका महिला ने पुलिस को बताया कि वह जिले के बमोरीकलां थाना क्षेत्र में रहती है। सात माह पहले उसकी शादी छतरपुर जिले के बक्सवाहा क्षेत्र में हुई थी। छह माह में ही बच्चा हो जाने पर ससुराल वाले चरित्र पर शंका कर परेशान कर रहे थे। उन्हें शक था कि यह बच्चा किसी दूसरे का है। ससुराल वालों की प्रताड़ना के बाद वह अपनी मां के पास रह रही थी