नईदुनिया प्रतिनिधि, ओरछा (निवाड़ी)। रामराजा सरकार के भक्तों के लिए खुशखबरी है। शुक्रवार (30 मई) को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने ओरछा स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने स्टेशन पर लोको पायलट और ट्रेन के सभी स्टाफ का फूल-माला से स्वागत किया। मौके पर जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, एसपी राय सिंह नरवरिया, विधायक अनिल जैन समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बता दें कि अब से बुंदेलखंड एक्सप्रेस और उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस का नियमित ठहराव ओरछा स्टेशन पर भी होगा। पहले इस स्टेशन पर मात्र छोटी दूरी वाली ट्रेनें ही रुकती थीं। अब इस फैसले के बाद स्थानीय नागरिकों के अलावा रामराजा सरकार के भक्तों और पर्यटकों को भी यात्रा में लाभ मिलेगा। चुंकि बुंदेलखंड एक्सप्रेस रात में चलती है इसलिए दोनों ट्रेनों के ठहराव के लिए एक ही समारोह का आयोजन किया गया था।
जानकारी हो कि ओरछा अपनी ऐतिहासिक विरासत, राजमहल के साथ-साथ रामराजा सरकार मंदिर के लिए काफी प्रसिद्ध है। ऐसे में इन दो ट्रेनों के ठहराव से शहर की धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने भी कहा कि इस स्टेशन पर पहले लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं था। ऐसे में बुंदेलखंड एक्सप्रेस के यहां रूकने से रामराजा सरकार और बाबा विश्वनाथ की नगरी का भक्तों को लाभ मिल पाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ओरछा स्टेशन का विकास हुआ है। इस योजना की मदद से न केवल स्टेशन आधुनिक बनेगी, बल्कि रोजगार के कई नए अवसर भी पैदा होंगे। इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने डीआरएम और रेल मंत्री का भी आभार किया।
ओरछा में बन रहे रामराजा लोक को लेकर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह काम तेज गति से चल रहा है। ओरछा आने वाले समय में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर और भी ज्यादा पर्यटक आए। इस वजह से यहां पर तेजी से विकास काम किए जा रहे हैं। हर साल रामराजा सरकार का मंदिर लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। हालांकि लंबे समय से ओरछा स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव न होने से पर्यटकों को झांसी या टीकमगढ़ से होकर आना पड़ता था। मगर अब इस नई सुविधा से दिल्ली, भोपाल, खजुराहो, उदयपुर जैसे शहरों से सीधे ओरछा पहुंचना संभव हो गया है।
इसे भी पढ़ें... PM Modi in MP: मैहर और चित्रकूट धाम पहुंचना होगा आसान, सतना को एयरपोर्ट की सौगात, जानें खासियत