MP News शराब पीते समय पत्नी के बारे में अश्लील बातें, गुस्साए युवक ने कर दी हत्या
Tikamgarh Murder Case: इंसान के लिए कब किससे क्या बोलना है इससे ज्यादा जरूरी कब किससे क्या नहीं बोलना है यह जानना जरूरी होता है। टीकमगढ़ में साथ बैठकर शराब पी रहे शख्स ने अपनी पत्नी के बारे में अश्लील शब्द सुनकर सामने वाले की हत्या कर दी।
Publish Date: Sat, 12 Jul 2025 04:01:25 PM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Jul 2025 04:01:25 PM (IST)
नारगुड़ा गांव के समीप हुई हत्या का खुलासाHighLights
- नारगुड़ा गांव के समीप हुई हत्या का खुलासा।
- शराब पीते वक्त पत्नी के बारे में अश्लील बात करने पर हत्या।
- आरोपी ने स्वीकार किया हत्या का आरोप।
टीकमगढ़, नईदुनिया। देहात थाना क्षेत्र के नारगुड़ा गांव के समीप हुई हत्या का खुलासा हो गया है। मामले में मृतक द्वारा आरोपित की पत्नी के संबंध में अश्लील बातें करने पर नाराज होकर आरोपित ने पत्थरों से उसकी हत्या कर दी थी। एएसपी सीताराम ससत्या ने पुलिस कंट्रोल रूम में पूरे मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार, 9 जुलाई 2025 को थाना देहात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हरिजन बस्ती रेलवे पुल, नारगुड़ा के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना देहात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है।
मृतक की पहचान पुष्पेंद्र लोधी पुत्र अजुद्दी लोधी (38), निवासी माडूमर के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया। एसडीओपी राहुल कटरे के नेतृत्व में थाना प्रभारी चंद्रजीत सिंह यादव ने परिवार वालों के बयान एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपित राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत पुत्र अर्जुन राजपूत (39), निवासी ग्राम माडूमर, हाल निवासी नारगुड़ा, टीकमगढ़ को गिरफ्तार किया।
आरोपित ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान मृतक द्वारा उसकी पत्नी के संबंध में अश्लील बातें की गईं। इसी बात पर वाद-विवाद हुआ और गुस्से में आकर आरोपित ने मृतक को धक्का देकर नीचे पटक दिया और पास में पड़े पत्थर से उसके सिर व मुंह पर वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।